Car Discount Offers: नई कार पर छूट का तोहफा, Ignis और Ciaz खरीदने पर 45,000 तक बचेंगे

Car Discount Offers: नई कार पर छूट का तोहफा, Ignis और Ciaz खरीदने पर 45,000 तक बचेंगे

Maruti Suzuki Cars Discount Offers: सबसे ज्यादा फायदा Maruti Ciaz पर मिल रहा है. इस सेडान कार को खरीदने पर 45,000 रुपए तक की बचत होगी. वहीं, Maruti Ignis खरीदने पर 43,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

Maruti Suzuki Discount Offers: फरवरी में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी शानदार ऑफर लाई है. कंपनी मारुति सियाज और इग्निस पर बढ़िया छूट दे रही है. इस महीने मारुति की नई कार खरीदने पर 45,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. आगे देखें कि इस ऑफर का फायदा कैसे उठाया जा सकता है. (Photo: Maruti Suzuki)

Maruti Ignis: मारुति सुजुकी इग्निस खरीदने पर कुल 43,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. अगर आप इस कार के MT वेरिएंट को खरीदते हैं तो 23,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा 15,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी ऑफर में शामिल है. AGS वेरिएंट पर आप कुल 30,000 रुपए तक का फायदा उठा सकते हैं. (Photo: Maruti Suzuki)

Maruti Ciaz: सबसे ज्यादा छूट मारुति सियाज पर मिल रही है. अगर आप इस सेडान कार का 2022 मॉडल खरीदते हैं तो 45,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं. वहीं, 2023 मॉडल (सिग्मा को छोड़कर) पर कुल 40,000 रुपए तक की छूट मिल रही है. हालांकि, 2023 सिग्मा मॉडल पर कंपनी 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. (Photo: Maruti Suzuki)

Maruti Ciaz Price: मारुति सियाज की एक्स-शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपए से लेकर 12.19 लाख रुपए तक है. सियाज का 2023 मॉडल खरीदने पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस के तौर पर 25,000 रुपए तक की छूट मिलेगी. वहीं, कॉरपोरेट डिस्काउंट के तहत 5,000 रुपए तक की बचत होगी. ये ऑफर नॉन-सिग्मा वेरिएंट्स पर मिलेगा. (Photo: Maruti Suzuki)