बदमाशों ने सामान लूटा, भाई को मारा… शादी वाले घर पहुंचीं SP की पत्नी, दुल्हन से बोलीं-अब तुम मेरी बहन

गोंडा जिले के उमरीबेगमगंज में एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद, पुलिस ने पीड़ित परिवार की मदद करके सभी का दिल जीत लिया. एक शादी से ठीक पहले चोरी और हत्या की घटना हुई थी, जिसमे घर में रखे गहने और अन्य सामान चुरा लिए गए थे.
उत्तर प्रदेश को गोंडा जिले में उमरीबेगमगंज थाने की पुलिस ने दरियादिली दिखाकर सभी का दिल जीत लिया. दरअसल, यहां के रहने वाले देवीदीन नामक शख्स के घर में बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थीं. वहीं घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात की गई. घर के एक सदस्य के जागने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. चोरी की वारदात के दौरान चोर घर में बेटी के शादी के लिए रखे गहने भी ले गए. पुलिस ने गहनों समेत अन्य जरूरी सामान देकर पीड़ित की मदद की. जिससे इलाके में लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, 24 और 25 अप्रैल की दरमियानी रात में थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के गांव पूरे तिलक धन्नीपुरवा, डिक्सिर निवासी देवीदीन पुत्र पाटनदीन के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात की गई थी. चोरी के दौरान घर के एक सदस्य के जागने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई. घटना के समय पीड़ित परिवार में बिटिया की शादी एक माह बाद प्रस्तावित थी, जो इस दुःखद घटना के कारण प्रभावित हुई. गोंडा पुलिस ने घटना का सफल खुलासा करते हुए चार आरोपियों को जेल भेजा तथा गिरोह के दो मुख्य आरोपियों जिन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था उनको मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया. मारे गए आरपियों में सोनू पासी उर्फ भूरे और ज्ञान चंद्र का नाम शामिल है.
पुलिस ने की 1.5 लाख रुपए की आर्थिक मदद
पीड़ित परिवार को मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष और एसपी गोंडा की पत्नी तन्वी जायसवाल व गोंडा पुलिस की ओर से पीड़ित परिवार को 1,51,000 रुपए (एक लाख इक्यावन हजार रुपए) की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. विवाह के लिए आवश्यक वस्तुएं ,सोने चांदी के जेवरात और फ्रिज देकर मदद की है. लड़की के भाई की बदमाशों ने 24 अप्रैल को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
हर संभव मदद का दिया आश्वासन
वहीं आवश्यक पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया. पीड़ित परिवार की बिटिया की शादी 5 जून को होनी है. इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह, प्रभारी निरीक्षक उमरीबेगमगंज श्री नरेंद्र राय एवं पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे.