फिर बोलेंगे ओवैसी नफरत फैला रहा है… महाराष्ट्र में जमकर बरसे AIMIM प्रमुख

फिर बोलेंगे ओवैसी नफरत फैला रहा है… महाराष्ट्र में जमकर बरसे AIMIM प्रमुख

असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और महाराष्ट्र एआईएमआईएम के अध्यक्ष इम्तियाज जलील ठाणे के मुंब्रा में जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान ओवैसी ने कहा, आज के 65 साल पहले अगर हमारे बुजुर्ग चुपचाप बैठ जाते तो आज हमारी क्या दशा होती? उन्होंने कहा, उद्धव ठाकरे अपने बाप की जगह जब नेता बन सकते है, अजीत पवार नेता बन सकते हैं, सुप्रिया सुले नेता बन सकती हैं तो आप शरद पवार, उद्धव ठाकरे और शिंदे की तरह नेता क्यों नही बन सकते?

उन्होंने कहा, याद रखो अब जब बात होगी तो आंख से आंख मिलाकर होगी, हां साहिब करके बात नही होगी. मुंब्रा इलाके से चुनाव में उतरने वाले पठान के बारे में ओवैसी ने कहा कि पठान लड़ेगा तो 5 साल के लिए लड़ेगा. विपक्षी तेरे नाजायज दौलत पर मैं थूकता हूं. तू दौलत से नहीं हरा पाएगा. मुंब्रा में तुम लोगों ने जुर्म करके रख दिया, स्कूल की जमीन खा ले गए, अस्पताल की जमीन खा ले गए. अससुद्दीन ओवैसी, सिर्फ अपने नवी और अल्लाह के सामने बिक सकता है.

शिवसेना के दो टुकड़े होने पर क्या बोले ओवैसी?

उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि शिवसेना के 2 टुकड़े हो गए आपको उनसे सिंपैथी नही है? मैं मीडिया को जवाब देना चाहता हूं कि जब मुंबई की सड़कों पर कत्लेआम हो रहा था लोगों को टाडा में डाला जा रहा था तब किसी को सिंपैथी क्यों नही दिखाई?

ओवैसी ने आगे कहा, आज मुंब्रा बसा तो क्यों बसा, सबको पता है. बिहार में 12 साल के लड़के को सजा दी गईं. राजस्थान में जुनैद और नसीर को किडनैप किया गया पुलिस ने परिवार की एक ना सुनी. उद्धव ठाकरे पर सिम्पैथी पूछने वाली को ये सब नहीं दिखता. तुमने जुनैद के परिवार को देखा है उनके यतीम बच्चों को देखा, जुनैद का एक भाई के 7 बच्चें है जिसकी जिम्मेदारी भी जुनैद पर थी. जुनैद और नसीर के घर कांग्रेस के सीएम नहीं गए. भारत जोड़ों वाले भी नहीं गए. ओवैसी यही कहता है अगर उद्धव ठाकरे और शरद पवार का घर आबाद रहेगा तो ओवासी का घर भी आबाद रहेगा.

‘कभी भी मिल सकते हैं उद्धव ठाकरे और शिंदे’

ओवैसी ने कहा, शिवसेना कब से सेकुलर हो गई, उद्धव और शिंदे कभी भी मिल सकते हैं. मैं शरद पवार से पूछना चाहता है कि दरगाह पर पटाखे फोड़े गए लेकिन आप नहीं बोले, क्योंकि हिन्दू नाराज़ हो जाएगा और आज पुणे में चुनाव है तो मुस्लमान का वोट चाहिए. नवाब मलिक को बेल हुई, नहीं हुई ना, बेल किसे हुई संजय राऊत को फिर बोलेंगे ओवैसी नफरत फैला रहा है.

ओवैसी ने कहा, औरंगबाद का नाम बदल दिया गया तो शरद यादव और कांग्रेस क्यों नही बोले? UCC पर क्यों नही बोलते.सिर्फ यही बोलते है कि मोदी को हराओ, आज सबसे ज्यादा लैंडलेस और सताया हुआ मुस्लमान है. मुसलमानों को महाराष्ट्र में रिजर्वेशन क्यों नही दिया गया. मोदी साहेब आपके भक्तों को इतना कहना कि 5वीं बार मेरी घर पर जब भी हमला करे तो मैं मौजूद रहूं.