Vastu Tips: तुलसी के पौधे के पास भूलकर भी न रखें ऐसी 5 चीजें, समृद्धि के बजाए आने लगती है कंगाली
भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ही प्रिय होती है इसी कारण से तुलसी का एक नाम हरिप्रिया भी है. तुलसी के पौधे की पूजा करना और नियमित जल व दीपक अर्पित करने का विशेष महत्व होता है.
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पूजनीय और पवित्र बताया गया है. भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ही प्रिय होती है इसी कारण से तुलसी का एक नाम हरिप्रिया भी है. तुलसी के पौधे की पूजा करना और नियमित जल व दीपक अर्पित करने का विशेष महत्व होता है. शास्त्रों में तुलसी के पौधे की पूजा और देखभाल करने के संबंध में कई तरह के नियम बताए गए हैं जिसका पालन करना होता है.
रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को जल और इसके पत्ते नहीं तोड़ना चाहिए. तुलसी के पौधे के पास साफ-सफाई करने का विशेष महत्व होता है. घर पर तुलसी का पौधा लगाने से सुख, संपन्नता, धन लाभ और सकारात्मकता आती है. ऐसे में तुलसी के पौधे के पास कुछ चीजों को नहीं रखा जाना चाहिए नहीं तो सुख-समृद्धि के बजाय घर में कंगाली और परेशानियां आ सकती है.
झाड़ू
तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र होता है और यह घर के सबसे साफ स्थान पर रखना चाहिए. तुलसी के पौधे के पास कभी भी झाड़ू नहीं रखना चाहिए. दरअसल झाडृ से तमाम तरह की गंदगी को साफ किया जाता है जिससे इसमें तरह की तरह की गंदगी चिपकी हुई होती है. ऐसे में जो लोग अपने घर में लगी हुई तुलसी के पास झाड़ू रखते हैं उनके घर में कंगाली आ सकती है.
जूते-चप्पल
भगवान विष्णु को तुलसी का पौधा प्रिय होने के कारण माता लक्ष्मी को भी तुलसी अति प्रिय होती है. तुलसी को मां लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है. ऐसे में कभी भी तुलसी के पौधे के पास जूते चप्पल को नहीं रखना चाहिए वरना मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इस कारण से घर में सुख-समृद्धि आने के बजाए नकारात्मकता फैली हुई होती है.
शिवलिंग
कई लोग अपने घरों में जाने-अनजाने तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग रख देते हैं. जिससे उनके घर में तरक्की नहीं आती है और तरह- तरह की परेशानियां बनी रहती हैं. शिवलिंग की पूजा में कभी भी तुलसी नहीं चढ़ाई जाती है. इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं. पहला तुलसी भगवान विष्णु की प्रिया हैं इस वजह से भोले भंडारी को नहीं चढ़ाई जाती है. वहीं तुलसी पहले वृंदा थीं और इनका विवाह जालंधर नाम के एक दैत्य से हुआ था. भगवान शिव ने जालंधर राक्षस के आतंक से उसका वध कर दिया था इसलिए तुलसी के पौधे के पास शिवलिंग को नहीं रखा जाता है. बल्कि तुलसी के पौधे के पास शालिग्राम रखना शुभ होता है.
कांटेदार पौधे
तुलसी के पौधे को शास्त्रों में बताए गए स्थान पर ही रखना चाहिए. तुलसी के पौधे के पास कभी भी कांटेदार पौधे को नहीं रखना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता फैलती है और घर में कंगाली और दुर्भाग्य का साया बना रहता है.
कूड़ेदान
घर में जहां पर भी तुलसी के पौधे को लगाएं या फिर गमले में रखे वहां पर कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए. इससे व्यक्ति हमेशा ही कर्ज के जाल में फंसा रहता है और दरिद्रता आती है.