Chanakya Niti: चाणक्य की इन नीतियों से पहचान सकते हैं कि कौन सा व्यक्ति दे सकता है धोखा

Chanakya Niti: चाणक्य की इन नीतियों से पहचान सकते हैं कि कौन सा व्यक्ति दे सकता है धोखा

जो भी व्यक्ति आचार्य चाणक्य की नीतियों का पालन करता हैं उनके लिए कोई भी बाधा कठिन नहीं होती. चाणक्य के अनुसार यदि आप धोखेबाज लोगों से बचना चाहते हैं या उनकी पहचान करना चाहते हैं तो इन नीतियों का पालन अवश्य करना चाहिए.

चाणक्य नीति में मनुष्य को सफलता पाने के लिए, शत्रुओं पर विजय हासिल करने के लिए और बाधाओं को हल करने के लिए कई नीतियों का उल्लेख किया गया है. जो भी इन नीतियों का पालन करता है उन्हें हर सफलता प्राप्त होती है. इन नीतियों में चाणक्य ने धोखेबाज और स्वार्थी लोगों के बारे में भी जिक्र किया है. तो आइए जानते हैं चाणक्य अनुसार ऐसे लोगों को कैसे पहचानें और उनसे कैसे बचें.

जो व्यक्ति किसी काम को करने में अक्सर बहाने बनाते हैं. इसके अलावा, कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो खुद का काम निकलने के बाद दूसरों को नजरअंदाज करने लगते हैं. यदि ऐसे लोग से आप किसी प्रकार की मदद की उम्मीद रकते हैं तो आपको हमेशा निराशा ही हाथ लगेगी. कोशिश करें कि ऐसे लोगों से दूरी ही बनाकर रखें.

जो व्यक्ति आपके बुरे समय में आपका साथ न दें, या जरूरत के समय आपका साथ छोड़ दे तो समझ जाइए की ऐसे लोग कभी आपके शुभचिंतक नहीं हो सकते हैं. बल्कि ऐसे लोग आपको उलटा मुसीबत में डाल सकते हैं. समझदारी इसी में है कि आप इनसे दूरी बनाकर रखें.

चाणक्ये के अनुसार जो व्यक्ति स्वार्थी स्वाभाव का होता है वह जरूरत पड़ने पर सगे से सगे व्यक्ति को भी धोखा दे सकता है. ऐसे लोग अपनी भलाई के लिए किसी के साथ भी छल कर सकते हैं. कोशिश करें कि ऐसे व्यक्ति से न दोस्ती रखें और न ही दुश्मनी.