देशहित में सरकार के हर कदम में साथ… प्रियंका चतुर्वेदी डेलिगेशन के साथ जाएंगी विदेश- उद्धव की पार्टी का ऐलान

देशहित में सरकार के हर कदम में साथ… प्रियंका चतुर्वेदी डेलिगेशन के साथ जाएंगी विदेश- उद्धव की पार्टी का ऐलान

उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) ने साफ कर दिया है कि प्रतिनिधिमंडल में देश भर से अन्य सांसदों के साथ उनकी पार्टी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी भाग लेंगी. पार्टी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से फोन पर बात हुई, इस दौरान मंत्री ने कि यह प्रतिनिधिमंडल 'भारत बनाम आतंकवाद' विषय पर आधारित है न कि राजनीति पर.