Delhi: पंखे से लटका जिम ट्रेनर, तो बिस्तर पर पड़ी लड़की की लाश; हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

Delhi: पंखे से लटका जिम ट्रेनर, तो बिस्तर पर पड़ी लड़की की लाश; हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाने में लगी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले शुरू कर दिए हैं. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है.

दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों के शव बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि यहां एक घर में एक जिम ट्रेनर का शव पंखे से लटकता मिला, जबकि युवती का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं, पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाने में लगी है. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले शुरू कर दिए हैं. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है.

मामला कीर्ति नगर थाने का है. पुलिस के मुताबिक, करीब 3:31 बजे पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि एक मकान की दूसरी मंजिल में दो लोगों के शव बरामद हुए हैं. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो नजारा देख सभी दंग रह गए. एक युवक का शव पंखे से लटक रहा था, तो बिस्तर पर एक युवती का शव पड़ा था. पहचान करने पर पता चला कि युवक का नाम विजय कुमार (28) पुत्र ओम प्रकाश है और पेशे से एक जिम ट्रेनर है. वहीं, युवती की पहचान कनाडा में IBM की स्टूडेंट आंचल (25) के रूप में हुई. क्राइम टीम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया. आगे की जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, प्रासंगिक सीडीआर और पीएम रिपोर्ट आदि का विश्लेषण किया जाएगा.

भारतीय तटरक्षक कमांडेंट की पत्नी ने लगाई फांसी

आपको बता दें कि बीती तीन फरवरी को भारतीय तटरक्षक के कमांडेंट की 50 वर्षीय पत्नी ने दक्षिण दिल्ली के पूर्वी किदवई नगर इलाके स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगा ली थी. पुलिस के पास एक कॉल आयी, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि उसकी मां ने आत्महत्या कर ली है. अधिकारी ने कहा कि जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो 14 वर्षीय लड़के ने उन्हें बताया कि उसकी मां अंजना राणा ने पंखे से फंदे पर लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि जिस साड़ी से वह पंखे से लटकी हुई थी, उसे काटकर लड़के और उसके बड़े भाई ने अपनी मां को नीचे उतारा. चौधरी के अनुसार लड़के ने बताया कि उसके पिता विवेक राणा कार्यालय से आए और उसकी मां को उसके बड़े भाई के साथ अस्पताल ले गए.

(भाषा इनपुट के साथ)