4018 नंबर, पुराना स्कूटर और ज्योतिष पर विश्वास…तंबाकू व्यापारी केके मिश्रा की अनकही कहानी

4018 नंबर, पुराना स्कूटर और ज्योतिष पर विश्वास…तंबाकू व्यापारी केके मिश्रा की अनकही कहानी

तंबाकू कारोबारी केके मिश्रा के ठिकानों से लग्जरी कारें बरामद की गई हैं. आशंका जताई जा रही है कि टैक्स चोरी और हेराफेरी कर व्यापारी ने करोड़ों की संपत्ति बनाई. घर से कीमती घड़ियां भी मिली हैं. आयकर विभाग को छापे के दौरान कच्चे बिल, फर्जी चेक और टैक्स चोरी संबंधी तमाम डॉक्यूमेंट्स मिले हैं.

कानपुर की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड और इससे जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है.अब तक की छापेमारी में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश, 80 करोड़ रुपये की कीमत के जेवर और लग्जरी कारों की बरामदगी हुई हैं. इस बीच, कंपनी के मालिक केके मिश्रा से जुड़ीं कई चौंकाने वाली कहानियां सामने आ रही हैं.

कंपनी के मालिक केके मिश्रा को गाड़ियों का खूब शौक है. उनका यह सफर प्रिया स्कूटर से शुरू होकर रॉल्स रॉयस तक पहुंचा. केके मिश्रा के बंगले पर मिलीं लग्जरी गाड़ियां देख अधिकारियों की आंखें खुली रह गईं. कारों के कलेक्शन के साथ एक पुराना प्रिया स्कूटर भी मिला. इस स्कूटर के बारे में कहा जा रहा है कि केके मिश्रा अपने संघर्ष के दिनों में इसे चलाते थे. इस स्कूटर को अपने लिए लकी मानते हुए उसको आज तक रखा हुआ है.

स्कूटर से पूरे परिवार को बहुत लगाव

स्कूटर से पूरे परिवार को बहुत लगाव है, क्योंकि उनका मानना था कि जब से यह स्कूटर आया, उसके बाद से ही कारोबार बढ़ना शुरू हो गया. इसलिए आज भी स्कूटर का समय पर रख रखाव और पेंटिंग इत्यादि किया जाता था. स्कूटरों को कारों के साथ ही खड़ा भी किया जाता है.

ज्योतिष पर भी बहुत भरोसा

दावा किया जाता है कि केके मिश्रा को ज्योतिष पर भी बहुत भरोसा है. इसलिए अपनी सभी गाड़ियों का नंबर 4018 रखा हुआ था. प्रिया स्कूटर से लेकर रोल्स रॉयस तक सभी गाड़ियों का नंबर 4018 रखने के पीछे भी अंक ज्योतिष की वजह बताई जा रही है. तंबाकू कारोबारी के ठिकानों पर लम्बोर्गिनी, फरारी और रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कारें बरामद की गई हैं. आशंका जताई जा रही है कि टैक्स चोरी और हेराफेरी कर व्यापारी ने करोड़ों की संपत्ति बनाई.

सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स के अफसरों नेदिल्ली के वसन्त विहार के घर में केके मिश्रा और बेटे शिवम मिश्रा से पूछताछ की है. खबर ऐसी भी आई कि केके मिश्रा अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए ठीक से जवाब नहीं दिया. घर से करोड़ों की लग्जरी घड़ियां भी मिली हैं. आयकर विभाग को छापे के दौरान कच्चे बिल, फर्जी चेक और टैक्स चोरी संबंधी तमाम डॉक्यूमेंट्स मिले हैं.