काम की तलाश में बिहार से झारखंड आए, जहरीली गैस रिसाव से दोनों की मौत, 1 की हालत गंभीर
सरायकेला खरसावाँ जिले के रुंगटा माइंस में गैस रिसाव से दो मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूर बीते 3 महीने पहले ही काम की तलाश में बिहार से झारखंड आए थे.
झारखंड के सरायकेला खरसांवा जिले में रुंगटा माइंस में काम करने के दौरान बड़ा हादसा है. जहां गैस रिसाव के कारण दम घुटने से दो मजदूरो की मौत हो गई है. वहीं, एक अन्य मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. दरअसल, ये घटना बुधवार सुबह की है. बता दें कि, रुंगटा माइन्स में गैस रिसाव के कारण मरने वाले दोनों मृतक मजदूर बिहार के हाजीपुर जिला के रहने वाले हैं.
वहीं, मृतकों का नाम विशाल कुमार और राहुल कुमार है. दोनों हाजीपुर जिले के एक ही गांव घोंसवा के रहने वाले थे. जबकि गैस रिसाव की घटना में घायल हुए एक अन्य कर्मी का नाम दिनेश राय है. दरअसल, ये घटना सरायकेला खरसांवा जिले में राजनगर थाना अंतर्गत रुंगटा माइंस कंपनी में हुई है.
क्या है मामला?
इस दौरान सभी मजदूर कंपनी के एक बंद प्लांट में काम कर रहे थे. वहीं, प्लांट से कार्बनडाई ऑक्साइड गैस लीक होने लगी. जिस कारण वहां काम कर रहे विशाल, राहुल और दिनेश तीनों बेहोश हो गए. गैस रिसाव की जानकारी मिलते ही कंपनी प्रबंधन हरकत में आया और आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया है.
रुंगटा माइन्स प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को दी सूचना
जहां डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद बिहार के हाजीपुर जिला के घोंसला गांव के रहने वाले विशाल कुमार और राहुल को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीसरे कर्मी दिनेश राय का बेहद की गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रुंगटा माइन्स प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.
2 मजदूरों की मौत के बाद कंपनी में छाया मातम
घटना की सूचना के बाद जमशेदपुर पहुंचे दोनों मृतक कर्मियों के परिजनों ने बताया कि 3 महीने पहले ही काम की तलाश में दोनों बिहार के वैशाली से झारखंड के सरायकेला आए थे. इसी बीच दोनों को रुंगटा माइंस में काम मिला था. जहां बुधवार की सुबह 8 बजे कंपनी वालों ने फोन कर उनलोगों को बताया कि गैस रिसाव होने के कारण दोनों बेहोश हो गए . जब वे लोग घटना की सूचना के बाद जमशेदपुर शहर पहुंचे तो पता चला की दोनों युवकों की मौत हो गई है. गैस रिसाव के कारण कंपनी में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत के बाद कंपनी परिसर में मातम छा गया है.