झारखंड की चंपई सोरेन सरकार में होंगे दो डिप्टी सीएम, हेमंत सोरेन के भाई भी बनेंगे मंत्री!
झारखंड में आज चंपई सरकार का कैबिनेट विस्तार होने वाला है. कैबिनेट में कई कुछ नए चेहरों के साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया जाएगा. सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन को लेकर हो रही है. बताया जा रहा है कि बसंत सोरेन को कैबिनेट में जगह दी जाएगी.
झारखंड में आज चंपई सोरेन के कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा तेज हो गई है. इसके अलावा कई पुराने चेहरों को भी दोबारा से मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के द्वारा, राजभवन के बिरसा मंडप में विधायकों को मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
हालांकि चंपई सोरेन की मंत्रिमंडल में किसको-किसको जगह मिलने वाली है, इस पर सस्पेंस बरकरार है. आधिकारिक रूप से अब तक मंत्री पद की शपथ लेने वाले नाम की घोषणा नहीं की गई है. 2 फरवरी को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गठबंधन में सहयोगी पार्टी कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम और राजद पार्टी से सत्यानंद भोक्ता के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.
Champai Soren Cabinet Expansion Live Updates:
- सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्ववर्ती हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा कोटे से पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, हाफिजूल हसन, बेबी देवी को भी चंपई सोरेन की मंत्रिमंडल में रिपीट किया जाएगा.
- अब बात कांग्रेस पार्टी की करें तो अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन की कैबिनेट में शामिल पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बदल पत्र लेख और बन्ना गुप्ता को चंपई सोरेन की कैबिनेट मे रिपीट कराया जा सकता है.
- सूत्रों से मिली जानुकारी के मुताबिक, झारखंड में दो नए डिप्टी सीएम हो सकते हैं. जेएमएम कोटे से बसंत सोरेन को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, वहीं कांग्रेस कोटे से आलमगीर आलम डिप्टी सीएम हो सकते हैं.
- बता दें कि जमीन घोटाला मामले में नाम सामने आने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस्तीफा देना पड़ा था. मामले में ईडी ने उनको गिरफ्तार भी कर लिया है.
- गुरुवार को ईडी रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने पूर्व सीएम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हेमंत सोरेन को होटवार जेल में बंद हैं.