5714 पदों पर निकली हैं भर्तियां, बिना एग्जाम मिलेगी नौकरी, जानें क्या चाहिए योग्यता

5714 पदों पर निकली हैं भर्तियां, बिना एग्जाम मिलेगी नौकरी, जानें क्या चाहिए योग्यता

Punjab Anganwadi Recruitment 2023: इन पदों के लिए 9 मार्च 2023 तक आवेदन किया जा सकता है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट swcd.punjab.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Punjab Anganwadi Recruitment 2023: 10वीं और 12वीं पास कर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2023) की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. आंगनवाड़ी में विभिन्न पदों के कुल 5700 से अधिक रिक्तियों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 से शुरू है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट swcd.punjab.gov.in के जरिए 9 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5714 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन रिक्त पदों में आंगनवाड़ी वर्कर के 1016, मिनी आंगनवाड़ी वर्कर के 129 और आंगनवाड़ी हेल्पर के कुल 4569 पद शामिल हैं.

क्या मांगी गई है योग्यता ?

आंगनवाड़ी के इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुशन पास होना चाहिए. किसी भी बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

उम्र सीमा- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

आवेदन फीस – सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपए, एससी, एसटी और बीसी श्रेणी के लिए 250 रुपए आवेदन फीस निर्धारित किया गया है.

इस तरह होगा चयन

आंगनवाड़ी में विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा. मेरिट शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की जाएगी. मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

Punjab Anganwadi Recruitment 2023 How to Apply

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट swcd.punjab.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Whats new सेक्शन में जाएं.
  • यहां INFORMATION AND INSTRUCTIONS REGARDING RECRUITMENT OF ANGANWADI WORKERS AND ANGANWADI HELPERS के लिंक पर क्लिक करें.
  • नोटिफिकेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब उसे पढ़ें और नियमानुसार आवेदन करें.

अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. Punjab Anganwadi Recruitment 2023 Notification