मेरी यू-टर्न की आदत नहीं, मैं राजस्थान आता जाता रहूंगा- पायलट को ओवैसी ने दिया करारा जवाब

मेरी यू-टर्न की आदत नहीं, मैं राजस्थान आता जाता रहूंगा- पायलट को ओवैसी ने दिया करारा जवाब

राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हैं, चुनाव को लेकर कांग्रेस बीजेपी के साथ ही तीसरें फ्रंट के रूप में भी कई राजनैतिक दलों ने राजस्थान में दस्तक देनी शुरू कर दी है.

राजस्थान में असदुद्दीन ओवैसी और सचिन पायलट में तकरार बढ़ती जा रही है. ट्विटर पर ओवैसी ने कहा कि पायलट साहब, हम उसूली और बुनियादी तौर पर हमेशा से ही भाजपा का विरोध कर रहे हैं. हम कांग्रेस की तरह नहीं जो संसद में मोदी सरकार के क़ानूनों का समर्थन करे. ना ही हम महज़ मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मोदी के आशीर्वाद से हरियाणा जाकर छिपे थे. मेरी यू-टर्न की आदत बिलकुल भी नहीं है. बेफिक्र रहिए, मैं राजस्थान आता रहूंगा.

टोंक के लोगों को आज कल उनका विधायक क्यों नज़र नहीं आ रहा है? जुनैद-नासिर का क़त्ल चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि इंसाफ़ का सवाल है. हमने जुनैद नासिर के हत्यारों के समर्थन में महापंचायत देखी है, लेकिन हत्या की निंदा या विरोध करते हुए एक छोटी सी सभा भी नहीं देखी.