गुजरात के अमरेली में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1
अमरेली जिले में भूकंप के झटके आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही. इससे पहले 4 फरवरी को भी अमरेली जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.
गुजरात के अमरेली में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में 3.1 तीव्रता का हल्का भूकंप दर्ज किया गया. भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.जिला प्रशासन ने कहा कि धरती हिलने से जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.गांधीनगर स्थित आईएसआर के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया था.
19 फरवरी को सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित अमरेली जिले के खंभा क्षेत्र में 2.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. गुजरात के कच्छ जिले में जनवरी 2001 में एक विनाशकारी भूकंप आया था. जिसमें 13,800 लोग मारे गए और अन्य 1.67 लाख घायल हो गए थे. भूकंप ने जिले के विभिन्न कस्बों और गांवों में संपत्तियों को गंभीर नुकसान पहुंचाया था. बता दें कि अमरेली जिले में भूकंप के झटके आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट पर महसूस किए गए.
अमरेली में फिर भूकंप के झटके
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 रही. इससे पहले 4 फरवरी को भी अमरेली जिले में 3.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. इस घटना में जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. 4 फरवरी को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके आए थे. ये जानकारी भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान की तरफ से दी गई थी. आज आए भूकंप में भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं 20 फरवरी को कच्छ में भी धरती हिली थी.कच्छ में 8 और 9 फरवरी को भी भूकंप के झटके आए थे.
कच्छ उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में शामिल
दरअसल कच्छ को भूकंप के जोन-5 में रखा गया है.यहां पर धरती हिलने से बहुत ज्यादा नुकसान होता है. कच्छ हाई जोखिम वाला भूकंपीय क्षेत्र है. यहां पर अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. साल 2001 में कच्छ में भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी. इस दौरान 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं करीब 1.77 लाख लोग घायल हुए थे.वहीं अलग-अलग जगहों पर काफी नुकासन भी हुआ था.
इनपुट-पीटीआई