दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मेट्रो का स्लैब गिरा, 4 बाइक मलबे में दबीं
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में गुरुवार को मेट्रो का स्लैब गिर गया. सड़क पर मलबा गिरने से 4 बाइकें दब गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड की टीम और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. सड़क पर मेट्रो का स्लैब गिर गया. इससे 4 बाइक मेट्रो के स्लैब के मलबे में दब गईं. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गया है. बचाव टीम ने सड़क से मलबा हटाने और बाइक सवारों की जान बचाने में लगी हुई है.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि 4 मोटर साइकल डैमेज हैं. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया. इस रूट को बंद कर दिया गया. वहां से गुजर रहे वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया.
साथ ही पुलिस ने ये बताया कि मेट्रो का जो स्लैब गिरा है. वह पुराना स्ट्रक्चर है. मलबे को हटाने का काम अभी चल रहा है. जो घायल हुए हैं. उनके परिजनों को भू सूचित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
ये खबर अपडेट हो रही है…