कथावाचक को मुफ्त रुद्राक्ष बांटना पड़ा भारी! उमड़ी लाखों की भीड़, पानी भी नसीब नहीं

कथावाचक को मुफ्त रुद्राक्ष बांटना पड़ा भारी! उमड़ी लाखों की भीड़, पानी भी नसीब नहीं

मंडी थाने के उपनिरीक्षक धरम सिंह वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव की मंगला बाई (52) की गुरुवार को चितवाली हेमा गांव के कुबेरेश्वर धाम में किसी बीमारी के कारण मौत हो गई.

मध्य प्रदेश के सीहोर के कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर मुफ्त रुद्राक्ष बांटने का ऐलान भारी पड़ गया है.चमत्कारी रुद्राक्ष लेने के लिए लाखों की संख्या में लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. करीब 10 लाख लोगों के पहुंचने से इंदौर हाइवे पर जाम लग गया. हालात इस कदर खराब हो गए कि लोग एक दूसरे को धकियाते हुए आगे निकल गए. भगदड़ के इस माहौल में एक महिला की मौत हो गई तो वहीं 3 लोग लापता हैं. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत अलग-अलग राज्यों से लोग रुद्राक्ष पाने की लालसा में पहुंच रहे हैं. लेकिन अव्यवस्था की वजह से उनको पानी तक नसीब नहीं हो रहा है.

रुद्राक्ष पाने पहुंचे भक्त लंबे जाम में फंस गए हैं.वहीं कुबेरेश्वर धाम के पंडाल में पांव रखने तक की जगह नहीं बची है. लोग जमीन पर बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं बारी न आने की वजह से हजारों लोग खाली हाथ वापस लौट रहे हैं.इस वजह से लोगों का गुस्सा प्रदी मिश्रा पर फूट रहा है. उनका कहना है कि व्यवस्था नहीं थी तो क्यो बुलाया. हालांकि ये लोग रुद्राक्ष को चमत्कारी और स्वास्थ्य के लिए बहुत ही शुभ बता रहे हैं.लेकिन आज हुई घटना के बाद प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.दरअसल ये रुद्राक्ष महोत्सव सात दिन तक चलना है, जो कि 22 फरवरी को समाप्त होगा.

रुद्राक्ष के लिए एक दूसरे को रौंद रहे लोग

लोगों की भीड़ की वजह से मोबाइल का नेटवर्क भी कुबेरेश्वर धाम से पूरी तरह गायब है. अब हालत इस कदर खराब हो गई है कि लोग अपनों से संपर्क तक नहीं कर पा रहे हैं. सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में आयोजित रुद्राक्ष वितरण अभियान के दौरान महाराष्ट्र की एक महिला की मौत हो गई.हिंदुओं द्वारा प्रार्थना की माला के रूप में उपयोग किए जाने वाले ‘रुद्राक्ष’ का वितरण प्रसिद्ध ‘शिव महापुराण’ के कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा 16 से 22 फरवरी तक किया जा रहा है और इसमें कई राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचे हैं.

10 लाख लोगों की भीड़, हालात बेकाबू

मंडी थाने के उपनिरीक्षक धरम सिंह वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव की मंगला बाई (52) की गुरुवार को चितवाली हेमा गांव के कुबेरेश्वर धाम में किसी बीमारी के कारण मौत हो गई. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस ने कहा कि रुद्राक्ष वितरण अभियान में जिला मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर दूर कुबेरेश्वर धाम पहुंचने वाले भक्तों की निरंतर भीड़ के कारण इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर यातायात जाम हो रहा है.अधिकारियों ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिन में कुबेरेश्वर धाम आना था, लेकिन यात्रा स्थगित कर दी गई.

इनपुट-भाषा के साथ