राजू पाल हत्याकांड के गवाह और गनर पर फेंका बम, घर में घुसकर मारी गोली

राजू पाल हत्याकांड के गवाह और गनर पर फेंका बम, घर में घुसकर मारी गोली

अज्ञात बदमाश धूमनगंज स्थित उसके घर के अंदर घुस गए और उमेश पाल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय बाजार में दिनदहाड़े गोलियां चली.

प्रयागराज: बीएसपी विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को उनके घर में घुकर गोली मार दी गई. अज्ञात बदमाश धूमनगंज स्थित उनके घर के अंदर घुस गए और उमेश पाल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय बाजार में दिनदहाड़े गोलियां चली. इस घटना में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल गंभीर रूप से घालल हो गए. उनको इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस मामले की जांच के लिए पुलिस की 8 टीमें लगाई गई हैं. वहीं 7 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें अतीक अहमद के दो बेटे भी शामिल हैं.

पुलिस को कई राउंड गोली और बम चलने की सूचना मिली है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक गनर की भी मौत हुई है. आज दिन दहाड़े उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग और देसी बमों से जानलेवा हमला किया गया. इस घटना में उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: स्कूल बस में सवार थे 20 बच्चे, अचानक शुरू हो गई अंधाधुंध फायरिंग; बाल-बाल बचे

सभी घायलों को तरंत स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया, इलाज के दौरान उमेश पाल और दूसरे गनर की अस्पताल में मौत हो गई. दिल दहलादेने वाली ये वारदात प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में हुई. हाईकोर्ट के आदेश पर जल्द ही ट्रायल कोर्ट का फैसला आना था, लेकिन इससे पहले ही ताबड़तोड़ फायरिंग और बम बाजी से प्रयागराज में सनसनी फैल गई.

25 जनवरी 2005 को हुई थी राजू पाल की हत्या

बता दें कि बीएसपी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की 25 जनवरी 2005 को हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसका छोटा भाई पूर्व विधायक अशरफ मुख्य आरोपी हैं. इस हत्याकांड में उमेश पाल गवाह थे.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में बड़ा फर्जीवाड़ा, असम के 3 हजार उपभोक्ताओं की गैस सब्सिडी हड़पी; 7 पर FIR

गौरतलब है कि मुख्य गवाह बनने के बाद उमेश पाल को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. इसकी आशंका खुद राजु पाल की पत्नी पूजा पाल जता चुकी थी. साथ ही प्रमुख गवाह उमेश पाल ने भी धमकियों के बारे में जिक्र किया था और खुद को जान का खतरा बताया था.