शादी में शामिल होने पहुंचे लड़के की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों को मारी गोली

शादी में शामिल होने पहुंचे लड़के की हत्या, पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों को मारी गोली

Ranchi Crime: लग्न कार्यक्रम में ही अमन का कुछ अन्य युवकों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इसी बीच एक युवक ने अपने पास से पिस्टल निकालकर अमन के ऊपर फायरिंग कर दी.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड में देर रात शादी के लग्न कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए अमन सिद्दीकी नामक युवक को विवाद के बाद गोली मार दी. गोलीबारी में घायल अमन सिद्दीकी को कार्यक्रम में मौजूद परिजनों और अन्य लोगों के सहयोग से तत्काल रिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने अमन सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया.

लग्न कार्यक्रम में गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लोअर बाजार थाना की पुलिस को मृतक युवक अमन के परिजनों ने गोली मारने वाले बदमाशों के संदर्भ में जानकारी दी है. शादी समारोह के कार्यक्रम में की जा रही वीडियोग्राफी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है.

शादी में शामिल होने आया था अमन सिद्दीकी

दरअसल, रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के चर्च रोड के रहने वाले मोहम्मद नसीम के बेटे सोनू की शादी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. गुरुवार को लग्न का कार्यक्रम चर्च रोड स्थित आरएस टावर के ऊपरी तल पर चल रहा था. 2 दिन बाद मोहम्मद नसीम के पुत्र सोनू की बारात जाने वाली थी. इसी बीच गुरुवार की देर रात लग्न कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अमन सिद्दीकी नामक युवक भी पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: पुलिस की लापरवाही! हिरासत में बंद आरोपी ने गर्दन और हाथ की नशों को ब्लेड से काटा

लग्न कार्यक्रम में ही अमन का कुछ अन्य युवकों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. इसी बीच एक युवक ने अपने पास से पिस्टल निकालकर अमन के ऊपर फायरिंग कर दी. एकाएक लग्न कार्यक्रम में की गई फायरिंग से वहां अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल हो गया.

स्थानीय लोगों ने गोलीबारी में घायल हुए अमन सिद्दीकी को तत्काल इलाज के लिए रिम्स अस्पताल लेकर गए. जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: लव, सेक्स और लव जिहाद! शब्बीर से समीर बने युवक की करतूत Viral है

लग्न कार्यक्रम में गोलीबारी और एक युवक की हत्या की सूचना के बाद लोअर बाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लग्न कार्यक्रम में करवाए जा रहे वीडियोग्राफी , इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और वहां मौजूद लोगों से घटना के संदर्भ में पूछताछ कर रही है. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को बदमाशों के संदर्भ में जानकारी दी है. जल्द से जल्द गोली मारने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.