हिमाचल: लाहौल-स्पीति में हिमस्खलन से 2 की मौत, एक लापता, रेस्क्यू जारी
लाहौल-स्पीति में शनिवार को भी हिमस्खलन हुआ था. इसके कारण टिंडी-किल्लर रोड पर 70 लोग फंस गए थे. इन सभी को पुलिस ने बीआरओ की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला.
हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के चिका के पास कल दोपहर करीब 3 बजे हुए हिमस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक लापता होने की खबर है. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने इसकी जानकारी दी. केंद्र ने बताया कि कम तापमान और दृश्यता के कारण बचाव के प्रयास बंद कर दिए गए. सोमवार से बचाव अभियान फिर से शुरू होगा.
वहीं, इससे पहले लूना क्षेत्र के पास चंबा-भरमौर मार्ग पर सुबह करीब 4.30 बजे भूस्खलन के कारण एक पुल ढह गया. राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा कार्यकारी अभियंता संजीव ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम पुल को पुनर्स्थापित कर रहे हैं और पैदल पथ भी बना रहे हैं. हमने रावी नदी में पैदल मार्ग बनाया है.
Himachal Pradesh | Two people were dead and one was missing in an avalanche that occurred near Chika in Lahaul & Spiti district at around 3pm yesterday. Rescue efforts were called off due to low temperature and visibility, it will resume tomorrow: State Emergency Operation Centre
— ANI (@ANI) February 5, 2023
बता दें कि शनिवार को भी लाहौल-स्पीति में शाम के वक्त हिमस्खलन हुआ था. इसकी वजह से टिंडी-किल्लर रोड पर 70 लोग फंसे गए थे. लाहौल-स्पीति पुलिस ने सीमा सड़क संगठन (BRO) की मदद से इनलोगों को सुरक्षित निकाला. हिमस्खलन के चलते एक एंबुलेंस, 50 यात्रियों को ले जा रहे आठ वाहन और लगभग 20 यात्रियों को ले जा रहे छह अन्य वाहन फंस गए थे. काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया.