Jaipur Weather: जयपुर में बदल सकता है मौसम, बन रहे आंधी-बारिश के आसार… जानें पूरे प्रदेश का हाल

Jaipur Weather: जयपुर में बदल सकता है मौसम, बन रहे आंधी-बारिश के आसार… जानें पूरे प्रदेश का हाल

मौसम विभाग के नए अपडेट की मानें तो जयपुर में सोमवार और मंगलवार को आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. बारिश होने की वजह से तापमान गिरेगा और दिन में पड़ रही गर्मी से निजात मिलेगी.पड़ोसी जिले नागौर और सीकर में भी बारिश के आसार हैं जबकि अजमेर में मौसम साफ रहेगा.

IMD Weather Update: मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से जयपुर समेत आसपास के कुछ जिलों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना नजर आ रही है. बारिश होने के बाद यहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

जयपुर में फिलहाल धूप खिली हुई है. रविवार को भी जयपुर में मौसम साफ रहने की संभावना है. धूप की वजह से दिन के समय यहां गर्मी देखने को मिल सकती है. सोमवार से यहां मौसम में बदलाव आएगा और दो दिन आंधी के साथ बारिश देखने को मिलेगी. दो दिन की बारिश के बाद जयपुर में मौसम साफ होने की संभावना नजर आ रही है.

जयपुर का साप्ताहिक तापमान

रविवार 18 फरवरी को जयपुर का तापमान – न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

सोमवार 19 फरवरी को जयपुर का तापमान – न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

मंगलवार 20 फरवरी को जयपुर का तापमान – न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

बुधवार 21 फरवरी को जयपुर का तापमान – न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

गुरुवार 22 फरवरी को जयपुर का तापमान – न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

शुक्रवार 23 फरवरी को जयपुर का तापमान – न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस हो सकता है.

जयपुर के आसपास के जिलों में कैसा रहेगा मौसम?

अलवर और नागौर में भी होगी बारिश

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जयपुर के पड़ोस के जिले नागौर और अलवर में भी बारिश होगी. सोमवार और मंगलवार को नागौर और अलवर में आंधी के साथ बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं. हालांकि दो दिन की बारिश के बाद मौसम साफ हो जाएगा. बारिश की वजह से नागौर और अलवर के तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है.

अजमेर में मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग की मानें तो अजमेर में अगले 7 दिन तक मौसम साफ रहेगा. आसपास के जिलों में होने वाली बारिश की वजह से यहां के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. रविवार को अजमेर का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.