4 चुनाव जीते, 2 बार रहे विधायक… जानें कौन थे INLD के हरियाणा चीफ नफे सिंह राठी

4 चुनाव जीते, 2 बार रहे विधायक… जानें कौन थे INLD के हरियाणा चीफ नफे सिंह राठी

नफे सिंह राठी इंडियन नेशनल लोकदल से जुड़े थे. पार्टी में उनकी अपनी अलग हैसियत रही. इनेलो हरियाणा की प्रमुख राजनैतिक पार्टी है. इसकी शुरुआत साल 1996 में हुई थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला है.

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायर उनकी हत्या कर दी. बराही फाटक के पास हुई फायरिंग की घटना में एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हुई है. दो सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस बड़ी वारदात के बाद प्रदेश में सनसनी फैल गई है. पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. नफे सिंह राठी का राजनैतिक कद काफी ऊंचा था.

किसान परिवार में जन्में नफे सिंह राठी 2 बार विधायक रहे. उन्होंने अपना राजनैतिक सफर की शुरुआत ओम प्रकाश चौटाला की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल से की थी. वह चौटाला परिवार के काफी नजदीकी रहे. इसी का परिणाम रहा कि उन्हें पार्टी ने साल 2020 में प्रदेश की कमान सौंपी थी. इनसे पहले प्रदेश एक अध्यक्ष पद पर रहे हैं .

नफे सिंह राठी का जन्म 22 फरवरी 1958 को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ इलाके के गांव जटवाड़ा में हुआ था. वह बहादुरगढ़ नगर परिषद से 2 बार चैयरमेन रहे. बढ़ती लोकप्रियता को देख उन्होंने बहादुरगढ़ विधानसभा से विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा. वह पार्टी के टिकिट पर साल 1996 और 2000 के प्रदेश चुनाव में 2 बार विधायक चुने गए. राठी एक बार रोहतक सीट से लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. वर्तमान में वह कुश्ती संघ (भारतीय स्टाइल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

प्रदेश के भूतपूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र जगदीश नंबरदार 11 जनवरी 2023 को सुसाइड कर ली थी. मृतक के भाई सतीश नंबरदार ने सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप नफे सिंह राठी पर लगाया था. उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था. इस मामले में नफे सिंह राठी जमानत पर चल रहे थे. जमानत मिलने पर उनपर सतीश ने डराने धमकाने के आरोप लगाए थे.