पुणे का पहलवान दंड बैठक मारते-मारते ढेर, ‘महाराष्ट्र चैंपियन’ की हार्ट अटैक से मौत

पुणे का पहलवान दंड बैठक मारते-मारते ढेर, ‘महाराष्ट्र चैंपियन’ की हार्ट अटैक से मौत

पुणे के मुलशी तहसील में महाराष्ट्र चैंपियन रह चुके एक पहलवान की दंड बैठक मारते हुए अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई.

पुणे: वह कुश्ती का एक जोरदार खिलाड़ी था. पुणे जिले का नामचीन पहलवान था. महाराष्ट्र चैंपियन रह चुका था. रोज की तरह रोज का व्यायाम करने मुलशी तहसील के अपने प्रैक्टिस स्थल तक आया था. तेजी से वह दंड बैठक लगा रहा था कि अचानक नीचे बैठ गया. उसके साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है. मृतक पहलवान का नाम स्वप्निल पाडाले था.

हाल ही में महाराष्ट्र केसरी प्रतिस्पर्द्धा खत्म हुई है. इसके बाद कई जगहों पर कुश्ती प्रतिस्पर्द्धाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसी ही एक प्रतियोगिता की वह जोरदार तैयारी कर रहा था. इसलिए रोज की तरह दंड पेलने वह अखाड़े में आया था.

यह भी पढ़ें- कर्ज उठाया, प्याज उगाया, अब बाजार में खरीदार नहीं; हताश किसान ने की आत्महत्या

अस्पताल पहुंचने से पहले ही पहलवान ने दम तोड़ दिया

सुबह साढ़े साथ बजे स्वप्निल पाडाले जोश के साथ जोरदार तरीके से दंड बैठक मार रहा था. दंड बैठक मारते हुए ही अचानक वह गिर पड़ा. व्यायामशाला के बाकी पहलवानों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो पाया.उससे पहले ही मौत हो चुकी थी.

रह चुका था महाराष्ट्र चैंपियन, हार गया जिंदगी की जंग

स्वप्निल ने मामासाहेब मोहोल कुश्ती आखाड़े से प्रशिक्षण पाया था. अब वह खुद कुश्ती प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ-साथ नए लड़कों को कुश्ती का प्रशिक्षण भी दिया करता था. जब वह दंड बैठक करते-करते अचानक गिरा और वहां मौजूद अन्य पहलवान उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर से साफ कर दिया कि उसकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी है और यह मौत हार्ट अटैक से हुई है. स्वप्निल महाराष्ट्र चैंपियन रह चुका था. इस लिहाज से उसका यूं अचानक चला जाना खासकर कुश्ती खेल से जु़ड़े लोगों के लिए एक बड़ी क्षति मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- ठाकरे को टेंशन! नागालैंड में NCP और BJP सरकार में साथ-साथ हैं, विपक्ष वहां साफ है

Wrestler

महाराष्ट्र में कोल्हापुर को कुश्ती का अड्डा समझा जाता है. लेकिन पिछले कुछ सालों से पुणे कुश्ती का नया आकर्षण केंद्र बन कर उभर रहा है. स्वप्निल जैसे नामचीन पहलवानों ने अपना रुख पुणे की तरफ किया है. इन सब वजहों से पुणे जिले के युवाओं में कुश्ती को लेकर रुझान बढ़ा है. लेकिन स्वप्निल की मौत की वजह से महाराष्ट्र के कुश्ती जगत को एक बड़ा झटका लगा है.