UP Board: गाजीपुर में धरे गए 20 से ज्यादा मुन्नाभाई, 8 हजार CCTV कैमरे से निगरानी

UP Board: गाजीपुर में धरे गए 20 से ज्यादा मुन्नाभाई, 8 हजार CCTV कैमरे से निगरानी

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जोनल सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. अगर कहीं कोई परीक्षार्थी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जाएगा तो उस पर कार्रवाई भी की जा रही है.

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा जो 16 फरवरी से पूरे प्रदेश में शुरू हुई है. ऐसे में इस परीक्षा में गाजीपुर जिले में मुन्ना भाई एवं नकलची के पकड़ने का भी सिलसिला जारी है. अब तक करीब 20 से ऊपर मुन्नाभाई पकड़े जा चुके हैं. ऐसे में इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिले के 253 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन नजर बनाए रखने के लिए 8000 सीसी कैमरा से लैस किया गया है. इन कैमरे के वीडियो फुटेज पूरे परीक्षा पर नजर जिला प्रशासन बना रहा है. जिले के राजकीय सिटी इंटर कॉलेज में बनाए गए मॉनिटरिंग सेल में हर कंप्यूटर पर सीसीटीवी से मिल रहे वीडियो फुटेज की निगरानी के लिए कुल 32 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. जो एक ही जगह से पूरे जिले के केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं.

जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जोनल सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. अगर कहीं कोई परीक्षार्थी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जाएगा तो उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस है. परीक्षा कक्ष बरामदे और स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे के जरिए निगरानी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: UP Board 12वीं की परीक्षा दे रहे 51 वर्षीय BJP पूर्व विधायक, बनना चाहते हैं वकील

साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 8000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसमें से कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन्हें संचालित करने के लिए 10 जोन में बांटे गए हैं. 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. 253 केंद्र व्यवस्थापक की भी नियुक्ति की गई है.

जिले में कुल इतने छात्र दे रहे हैं परीक्षाएं

बता दें कि जिले में इस बार 170000 परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा दे रहे हैं. अगर हाईस्कूल के कुल छात्रों की संख्या की बात करें तो करीब 50000 लड़के और 35000 लड़कियां हैं. जबकि इंटर की परीक्षा में लड़कों की संख्या 51000 और लड़कियों की संख्या 34000 है.

दो पाली में हो रहीं परीक्षाएं

गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं. पहली पाली सुबह 8 बजे शुरू होती है और 11:15 बजे समाप्त होती है. दूसरी पाली दोपहर 2 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलती है. इस साल, 58,85,745 लोगों ने यूपी बोर्ड परीक्षा देने के लिए नामांकन किया है. कुल में से, 27,69,258 कक्षा 10 की इंटरमीडिएट परीक्षाओं में बैठेंगे, जबकि 31,16, 487 कक्षा 12वीं की परीक्षा देंगे. यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए इस साल पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

यह भी पढ़ें: महोबा में भी कंझावला कांड! स्कूटी में टक्कर मारी, मासूम को 2KM तक घसीटा