होली के बाद नीतीश कुमार की कुर्सी गई! तेजस्वी होंगे बिहार के बाहुबली

होली के बाद नीतीश कुमार की कुर्सी गई! तेजस्वी होंगे बिहार के बाहुबली

दिनारा से आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने इस डील को सार्वजनिक करते हुए बताया कि इसी साल मार्च में ही तेजस्वी यादव के हाथ बिहार राज्य की कमान होगी. नीतीश जी उन्हें प्रभार देने में भी कोई संकोच नहीं महसूस करेंगे.

बिहार में लगातार सत्ता और गद्दी परिवर्तन की लहर के बीच एक नई खबर सामने आ गई है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक विधायक ने नीतीश और तेजस्वी यादव के बीच हुई डील का खुलासा कर दिया है. दोनों के कदम से कदम मिलकर चलने के पीछे शायद यही डील अहम है. आरजेडी विधायक ने बताया कि होली के बाद तेजस्वी बिहार के नए सीएम होंगे.

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, दिनारा से आरजेडी विधायक विजय कुमार मंडल ने इस डील को सार्वजनिक करते हुए बताया कि इसी साल मार्च में ही तेजस्वी यादव के हाथ बिहार राज्य की कमान होगी. नीतीश जी उन्हें प्रभार देने में भी कोई संकोच नहीं महसूस करेंगे. आपको बता दें विधायक ने यह भी बताया कि साल 2025 के चुनाव तो बहुत दूर की बात है, मार्च में ही बिहार अपने नए सीएम के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा.

नीतीश देश और तेजस्वी राज्य का नेतृत्व करें

विधायक विजय मंडल ने बताया कि दोनों के बीच पहले ही तय हो चुका था कि नीतीश देश की राजनीति और तेजस्वी राज्य की राजनीति को फोकस करेंगे. पार्टी के सभी लोग भी यही चाहते हैं कि नीतीश देश का नेतृत्व करें और प्रधानमंत्री बने. राज्य की जनता की आवास तेजस्वी यादव है तो देश की जरुरत नीतीश हैं. इसलिए पार्टी चाहती है कि नीतीश राज्य के सीएम की गद्दी तेजस्वी यादव को सौंप दें और देश की राजनीति में नीतीश आगे बढ़ें.

ललन सिंह के बयान के बाद RJD विधायक ने डील की उजागर

हालांकि, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पहले ही कहा था कि साल 2025 के चुनाव में अभी तक तय नहीं है कि तेजस्वी यादव सीएम पद के दावेदार होंगे या नहीं. इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा था कि चुनाव में अभी तीन साल हैं. जब चुनाव आएगा तब की तब देखा जाएगा. ललन सिंह के इस बयान के बाद पार्टी के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद आरजेडी के विधायक को इस डील को सार्वजनिक करना पड़ा, जो तेजस्वी और नीतीश के बीच पहले ही तय थी.