साईं भक्तों के लिए खुशखबरी! शिरडी में अब नाइट में भी लैंड करेगी फ्लाइट

साईं भक्तों के लिए खुशखबरी! शिरडी में अब नाइट में भी लैंड करेगी फ्लाइट

शिरडी के साईंबाबा के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब से शिरडी में रात में भी विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ की सुविधा शुरू करने की इजाजत मिल गई है.

शिरडी: साईं बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी है. शिरडी पहुंचने के लिए समृद्धि महामार्ग और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उपहार मिलने के बाद साईं भक्तों को अब एक और बड़ा गिफ्ट मिला है. अब शिरडी एयरपोर्ट में नाइट में फ्लाइट लैंडिंग की इजाजत दे दी गई है. यानी अब शिरडी एयरपोर्ट से रात में भी प्लेन टेक ऑफ और लैंड करेंगे.डीजीसीए से आज (गुरुवार, 16 फरवरी) सुबह इसकी इजाजत मिली है. इसके लिए उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है.

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाइड लैंडिंग की सुविधा की शुरुआत के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे. अब जाकर उन्हें कामयाबी मिली है.कोल्हापुर के बाद अब शिरडी में भी नाइट लैंडिंग और टेक ऑफ शुरू हो रहा है.

साईं बाबा के भक्तों को पिछले 2 महीने में मिली 3 बड़ी गिफ्ट!

शिरडी के साईं बाबा के भक्तों के लिए पिछले दो महीने में यह तीसरी बड़ी खुशखबरी है. सबसे पहले सड़क मार्ग की सुविधा बढ़ी और पीएम मोदी के हाथों समृद्धि महामार्ग का उद्घाटन हुआ. इसके बाद रेल मार्ग की सुविधा बढ़ाई गई और मुंबई से शिरडी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई. इसकी भी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखा कर की. अब हवाई सुविधा का विस्तार हुआ है और शिरडी एयरपोर्ट से नाइट में टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा शुरू हो रही है.

फडणवीस काल में शुरू हुआ एयरपोर्ट, उन्हीं की कोशिश से शुरू नाइट लैंडिंग

इस नाइट लैंडिंग की सुविधा से साईं भक्त अब रात में सफर कर के तड़के काकड आरती में शामिल हो सकेंगे. यानी अब साईं भक्तों को सड़क, रेल और हवाई – इन तीनों ही मार्ग से बाबा के दर्शन की सुविधा हासिल हो गई है. देवेंद्र फडणवीस ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इसके लिए आग्रह किया था. उनकी इस अपील पर विचार करते हुए आज सुबह डीजीसीए ने नाइट लैंडिंग और टेक ऑफ की सुविधा शुरू करने की इजाजत दे दी. शिरडी एयरपोर्ट की शुरुआत भी देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री काल के दौरान यानी 2017 में हुई थी.

डीजीसीए की इजाजत मिलने के बाद अब मार्च-अप्रैल में रात्रि विमान सेवा शुरू हो जाएगी. फिलहाल शिरडी के लिए 13 विमानसेवाएं ऑपरेट कर रही हैं. इस शुरुआत से ना सिर्फ साईं भक्तों को बड़ा आराम मिलेगा, बल्कि आस-पास के इलाकों में भी विकास को नया आयाम मिलेगा.