अशुभ घटनाओं के होने से पहले मिलते हैं इस तरह के संकेत, हो जाएं सावधान

अशुभ घटनाओं के होने से पहले मिलते हैं इस तरह के संकेत, हो जाएं सावधान

बुरी घटनाएं होने से पहले घर में कुछ संकेत दिखाई दिखने लगते हैं. यह संकेत इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि आपके के साथ कुछ बुरा होने वाला है.

कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि जीवन में सबकुछ ठीक-ठाक से चल रहा होता है,फिर अचानक से आसपास ऐसी अशुभ घटनाएं होने लगती जिससे व्यक्ति परेशानियों से घिर जाता है. अचानक से धन के खर्चे और हानि होने लगती है, नौकरी में संकट और तनाव बढ़ जाता है, व्यापार में गिरावट और नुकसान होने के लगता है और परिवार के सदस्य अचानक बीमारियों से घिर जाते हैं. हालांकि कि इन सब घटनाओं के होने से पहले घर में कुछ संकेत दिखाई दिखने लगते हैं. यह संकेत इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि आपके के साथ कुछ बुरा होने वाला है.

तुलसी के पौधे का अचानक सूखना

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पूजनीय, पवित्र और मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. जिन घरों में तुलसी का पौधा होता है और नियमित रूप से पूजा-पाठ होती है वहां पर हमेशा सुख-समृद्धि और धन-दौलत की वर्षा होती है. लेकिन नियमित रूप से तुलसी के पौधे को जल देने के बावजूद भी अगर वह सूखने लगे तो यह इस बात का संकेत है कि आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है. सेहत, धन और मान-सम्मान को हानि पहुंचने लगती है.

शीशे का टूटना

वास्तु शास्त्र में शीशे के टूटने को बहुत ही अशुभ संकेत माना जाता है. जब कभी घर में लगे हुए शीशे बार-बार टूटने लगे तो समझ जाएं कि आपके ऊपर कुछ विपत्तियां आने वाली हैं. घर पर शीशों का टूटना बहुत ही अशुभ होता है. इससे घरेलू कलह शुरू होने लगती है.

सोने का खोना

गोल्ड का खोना बहुत अशुभ संकेत माना जाता है. जिन घरों में रखा हुआ सोना अचानक हो खो जाए तो घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के संकेत है.

बिल्ली का रोना

शास्त्रों में बिल्ली के रोने को बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है जिन घरों के आसपास बिल्ली अगर रोने जैसी आवाज निकाले तो घर में सुख-समृद्धि की कमी आने लगती है और कुछ अप्रिय घटना होने वाली है. इसके अलावा जब बिल्ली रास्ता काट दे इसे भी अशुभ माना जाता है.

घर के आसपास चमगादड़ दिखाई देना

जब अचानक आपके घर के आसपास चमगादड़ घूमने लगे तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. चमगादड़ का मंडराना व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का शुरुआत का संकेत मानी जाती है. इन संकेतों के दिखाई देने बाद व्यक्ति को काफी सावधान रखना चाहिए..

दीपक का बुझना

पूजा के दौरान अगर दीपक बुझ जाए तो आपको बेहद सतर्क रहना चाहिए. यह बहुत ही बुरा संकेत माना जाता है. इससे देवी-देवताओं के नाराज होने का संकेत मिलता है और घर में दरिद्रता का प्रभाव बढ़ने लगता है. जीवन में अप्रिय घटना की संभावना बढ़ जाती है.

अचानक से धन की हानि

जब अचानक से पैसों की तंगी बढ़ जाए. आय के मुकाबले खर्चे बढ़ने लगे तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. इससे घर से देवी लक्ष्मी के रूठने का संकेत माना जाता है.