Parshuram Jayanti 2023: भगवान परशुराम का असल नाम था राम, आज उनकी जयंती पर जानें कुछ रोचक बातें
भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाने वाले परशुराम जी की जयंती आज मनाई जा रही है. हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक वर्ष भगवान परशुराम की जयंती वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर पड़ती है. इसी तिथि पर अक्षय तृतीया भी पड़ती है.
Parshuram Jayanti: इस वर्ष परशुराम जयंती 22 अप्रैल 2023 यानी की आज मनाई जा रही है. इसके साथ ही आज अक्षय तृतीया भी मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान परशुराम को विष्णु जी का छठा अवतार माना गया है. इस तिथि को परशुराम जी के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. माना जाता है कि भगवान परशुराम महर्षि जमदग्नि और रेणुका के पुत्र थे.
आज के दिन जरूरतमंद व्यक्तियों को दान-दक्षिणा देने से व्यक्ति को शुभ फल प्राप्त होते हैं. आज अक्षय तृतीया भी है ऐसे में दान-दक्षिणा करना और लाभकारी साबित होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम इस कलयुग में भी मौजूद हैं. वे बहुत पराक्रमी, विद्वान और बलशाली माने जाते हैं जिन्होंने कई राक्षसों का वध किया था.
ये भी पढ़ें – Akshaya Tritiya पर दान और पूजा से मिलता है अक्षय फल, दूर होते हैं सभी कष्ट
स्वभाव से थे बहुत क्रोधी
भगवान परशुराम का जन्म ब्राह्मण कुल में हुआ था. माना जाता है कि स्वभाव से वे बहुत की उग्र और क्रोधी थे. पौराणिक कथाओं के अनुसार, अपने माता-पिता के अपमान का बदला लेने के लिए परशुराम जी ने 21 बार क्षत्रियों का वध किया था और पूरी पृथ्वी को क्षत्रियों से मुक्त कर दिया था. माना यह भी जाता है कि अपने पिता की आज्ञा पर उन्होंने अपनी ही माता का वध कर दिया था. हालांकि, बाद में पिता के वरदान से ही भगवान परशुराम की माता दोबारा जीवित हो गई थी.
भगवान परशुराम का असल नाम था राम
पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान परशुराम के जन्म के बाद उनके माता-पिता ने उनका नाम राम रखा था. माना जाता है कि परशुराम जी भगवान शिव के अनन्य भक्त थे और वे हमेशा उन्हीं की तपस्या में लीन रहते थे. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर शिवजी ने उन्हें कुल्हाड़ी सहित अन्य शस्त्र दिए थे. फरसे को परशु भी कहा जाता है इसलिए उनका नाम परशुराम पड़ गया.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)