युवक के घर में छिपकर रह रहा था नागों का ‘खानदान’, पता चला तो लिपटे मिले कई सांप; Video

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में एक घर के शौचालय की टंकी में 70 से ज़्यादा सांप मिलने से हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में सांपों का एक बड़ा समूह दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने खुद सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ा.
अरे यहां तो सांपों का पूरा खानदान है… एक घर के टॉयलेट की टंकी में एक साथ जब 70 से अधिक सांप दिखाई दिए तो हड़कंप मच गया. लोग दहशत में आ गए. ये घटना उत्तर प्रदेश के महराजगंज की है. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
महराजगंज के हरदीडाली चौराहे पर एक मकान है. मकान के टॉयलेट की टंकी में काफी संख्या में सांप बसेरा बनाकर रखे थे. मकान के मालिक का नाम वीरेंद्र गुप्ता है. इस मकान में अभी कोई रहता नहीं है, इसका निर्माण हाल ही में हुआ है. टंकी में काफी पानी जमा था.
टॉयलेट की टंकी में सांपों का बसेरा
रविवार को टॉयलेट की टंकी खुलते ही जब सांप दिखाई पड़े तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. स्थानीय लोग काफी देर तक वन विभाग की टीम का इंतजार करते रहे, लेकिन सांपों का रेस्क्यू करने कोई नहीं आया. इसके बाद सोमवार को स्थानीय लोगों ने खुद ही सांपों का रेस्क्यू करने का फैसला किया.
सोमवार को हरदीडाली बड़का टोला के एक शख्स ने हिम्मत दिखाते हुए खुद सांपों का रेस्क्यू करने का फैसला किया. वो मच्छरदानी लेकर टॉयलेट की टंकी में घुसा और सांपों का रेस्क्यू किया. इस दौरान सांप भागने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे. सांपों को पकड़ने के बाद उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों में वन विभाग की कार्यशैली को लेकर काफी गुस्सा था. उनका कहना था कि जीव-जंतुओं का रेस्क्यू करना वन विभाग का काम है, लेकिन कोई कर्मचारी यहां नहीं आया.
वीडियो हो रहा वायरल
इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सांपों का झुंड टंकी के एक कोने में बैठा है. कई सांप एक-दूसरे से लिपटे हुए थे. वहीं, कुछ इधर-उधर भाग रहे थे. जंतु विशेषज्ञ का कहना है कि सांप उसी जगह को अपना बसेरा बनाते हैं, जोकि अंधेरा क्षेत्र हो और इंसानी चहल-पहल न हो. सांप भी तबतक किसी को नहीं काटते, जबतक उनके साथ कोई छेड़छाड़ न हो.