तेज हवा, काले बादल, फसल को खतरा… शंख बजाकर किसानों ने रोकी आफत!

तेज हवा, काले बादल, फसल को खतरा… शंख बजाकर किसानों ने रोकी आफत!

मध्य प्रदेश में बिन मौसम बरसता और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई. किसानों की 80 फीसदी फसलों को कुदरत के कहर से नुकसान पहुंचा है.

शाजापुर: तेज हवा, काले बादल, आसमान से आफत गिरने का डर. यह हाल है मध्य प्रदेश में अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते किसानों का. ऐसे में शाजापुर जिले के किसानों ने टोटके का सहारा लिया है. किसानों ने शंख बजाकर ऊपर वाले से ओलावृष्टि थमने की कामना की है. दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा. जिसके चलते किसानों को बारिश और ओलावृष्टि का डर सताने लगा है. किसानों का हाल अचानक की बारिश से बेहाल है.

आपको बता दें कि दो दिन पहले भी शहर के कई क्षेत्रों मे तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी, जिससे किसानों को अच्छा खासा नुकसान हुआ था. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं, मौसम वैज्ञानिक सत्येंद्र सिंह लुधियाना बताया कि बारिश की संभावना बनी हुई है और अभी कुछ दिनों तक मौसम के यही हाल रहेगा. वहीं, किसान ने बताया कि बदलते मौसम से ओलावृष्टि और बारिश लगातार हो रही है, जिससे फसल का बड़ा नुकसान हो रहा है. खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है. मौसम संभलने का नाम ही नहीं ले रहा है. थोड़ी देर रुक रुक कर वर्षा हो रही है.

ये भी पढ़ें-लड़कियों की तरह मेकअप का था नाबालिग को शौक, घर में मिली लाश; मौत की गुत्थी में उलझी पुलिस

10 मार्च तक बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग की माने तो बारिश और ओलावृष्टि जैसे हालात प्रदेश में शुक्रवार तक बने रहेंगे. आपको बता दें कि विभाग ने मंगलवार के लिए पहले ही ‘येलो अलर्ट’ जारी किया हुआ था. मालूम हो कि बीते सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी भाग में ओलावृष्टि, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने के साथ ही बारिश हुई.

80 फीसदी फसलों का नुकसान

मध्य प्रदेश में बिन मौसम बरसता और ओलावृष्टि से किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई. किसानों की 80 फीसदी फसलों को कुदरत के कहर से नुकसान पहुंचा है. वहीं, किसानों का बुरा हाल देख प्रदेश की शिवराज सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है. किसानों के नुकसान पर शिवराज सरकार ने मरहम लगाने का प्लान किया है.

ये भी पढ़ें-Video- मंच पर हनुमानजी की प्रतिमा, बज रहे अंग्रेजी गाने लड़कियों ने की बॉडी बिल्डिंग

(भाषा इनपुट के साथ)