बीकानेर में युद्धाभ्यास जारी, भारत-UAE की सेनाओं ने दिखाया युद्ध कौशल

बीकानेर में युद्धाभ्यास जारी, भारत-UAE की सेनाओं ने दिखाया युद्ध कौशल

इस दौरान रिफ्लेक्स शूटिंग और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देना शामिल है. इस अभ्यास से दोनों सेनाओं की टुकड़ियों को संयुक्त रूप से किए जाने वाले इस तरह के ऑपरेशन से आपसी तालमेल को मजबूत करने का अवसर मिलेगा.

भारत-सऊदी अरब संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘सदा तनसीक’ बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहा है. रॉयल सऊदी लैंड फोर्स और भारतीय सेना की संयुक्त टुकड़ियों के द्वारा प्रशिक्षण किया गया है. यह युद्धाभ्यास 10 फरवरी तक चलेगा.

इसमें रणनीति, अभ्यास, दोनों सेनाओं की ओर से अपनाई जाने वाली अपनी सर्वोत्तम जानकारियों के आदान-प्रदान के अलावा हथियार और उपकरण संचालन, निशानेबाजी, टैक्स से दुश्मन को टारगेट करना, टीम एकीकरण, शारीरिक फिटनेस और संयुक्त राष्ट्र नियमों की बारीकियों को समझने पर केंद्रित प्रशिक्षण भी किया गया.

आतंकवाद विरोधी अभियानों को देंगे अंजाम

इस दौरान रिफ्लेक्स शूटिंग और संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियानों को अंजाम देना शामिल है. इस अभ्यास से दोनों सेनाओं की टुकड़ियों को संयुक्त रूप से किए जाने वाले इस तरह के ऑपरेशन से आपसी तालमेल को मजबूत करने का अवसर मिलेगा और साझा सुरक्षा उद्देश्यों को प्राप्त करने, रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाने और दोनों मित्र राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा.