Delhi: सीमापुरी इलाके में मिले IED का पूरा सच, क्या है गाजीपुर कनेक्शन?

Delhi: सीमापुरी इलाके में मिले IED का पूरा सच, क्या है गाजीपुर कनेक्शन?

दिल्ली पुलिस सीमापुरी से बरामद आईईडी को लेकर जांच में जुटी हुई है. वहीं 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के बाहर आईईडी बम मिला था. इसे निष्क्रिय कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक बड़े धमाके सी साजिश रची गई थी.

Delhi Police 2

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) को सीमापुरी (Seemapuri) इलाके में गुरुवार को एक घर की तलाशी के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला. बैग में IED होने की पुष्टि के बाद इलाके में हलचल है. जानकारी के मुताबिक एनएसजी (NSG) ने बैग में मिले आईईडी को दूसरे बैग में शिफ्ट किया और इसके बाद उसे दिलशाद गार्डन ब्लॉक के डिस्ट्रिक पार्क में 8 फीट गहरे गड्ढे में ब्लास्ट (Blast) करके डिस्पोज किया गया. आईईडी ब्लास्ट गहरे गड्ढे में होने के कारण इसकी ज्यादा आवाज नहीं आई. ऐसे में इस मामले के तार जनवरी में गाजीपुर फूल मंडी में मिले आईईडी बम से भी जुड़ रहे हैं. जानकारी के अनुसार दिल्ली के गाजीपुर में आरडीएक्स मामले की जांच करते हुए स्पेशल सेल की टीम गुरुवार को दिल्ली के सीमापुरी इलाके के एक घर में पहुंची थी. टीम को यहां एक संदिग्ध बैग मिला. इसमें आईईडी होने की पुष्टि हुई. इसके बाद बैग में मिली आईईडी को दिलशाद गार्डन के डिस्ट्रीक पार्क में डिस्पोज किया गया. जिस घर में ये बैग मिला है, उसमें 3-4 लड़के किराए पर रहते हैं, जो अभी फरार हैं. शक है कि लड़के स्लीपर सेल से जुड़े हो सकते हैं.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार जिस मकान में आईईडी बरामद हुआ है वो कासिम नाम के शख्स का है. जिसने कुछ दिन पहले एक लड़के को प्रॉपर्टी डीलर शकील के जरिए अपने मकान का सेकंड फ्लोर किराए पर दिया था. वहीं 10 दिन पहले उसके साथ यहां 3 और लड़के रहने आ गए. पुलिस के पहुंचने से पहले सभी लड़के आईईडी का बैग कमरे में छोड़कर फरार हो गए. मामले में मकान मालिक से पूछताछ जारी है.

हिमाचल ब्लास्ट के तार भी गाजीपुर से जुड़े

जानकारी के अनुसार 29 जनवरी की रात हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पार्किंग में खड़ी कार में हुए धमाके केतार गाजीपुर में बरामद आईईडी से जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि एफएसएल की टीम ने कार से जो ट्रेसेस यानी मैगनेट बरामद किए थे, वो भी गाजीपुर से बरामद एक्सप्लोसिव से मेल खाते हैं. अब दिल्ली पुलिस सीमापुरी से बरामद आईईडी को लेकर जांच में जुटी हुई है. वहीं 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी के गेट नंबर एक के बाहर आईईडी बम मिला था. इसे निष्क्रिय कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली में एक बड़े धमाके सी साजिश रची गई थी. पूरे इलाके की रेकी की गई थी. हर इनपुट इकट्ठा करने के बाद हमले को अंजाम देने की तैयारी की गई थी. अब सीमापुरी में मिले आईईडी को गाजीपुर प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Delhi: महिला डॉक्टर के साथ क्लिनिक में गन प्वाइंट पर लूटपाट, 24 घंटे के अंदर चारों आरोपी गिरफ्तार

Delhi: राजधानी में दो दिन चलेंगी तेज हवाएं,पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ दिल्‍ली में बारिश की संभावना