0 पर आउट होने पर पड़े थप्पड़, शतक लगाया तो अस्पताल में एडमिट, गजब क्रिकेटर की अजब कहानी

0 पर आउट होने पर पड़े थप्पड़, शतक लगाया तो अस्पताल में एडमिट, गजब क्रिकेटर की अजब कहानी

Ross Taylor Birthday: रॉस टेलर 39 साल के हुए, न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले.

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर का आज जन्मदिन है. रॉस टेलर का जन्म 8 मार्च, 1984 को वेलिंगटन में हुआ था.रॉस ने साल 2006 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 मैच खेले. टेलर ने अपने करियर में 19 टेस्ट और 21 वनडे शतक ठोके. आइए आपको बताते हैं रॉस टेलर के करियर की कुछ खास बातें. (PC-Ross Taylor INSTAGRAM)

28 दिसंबर, 2006 के दिन नेपियर में श्रीलंका के खिलाफ रॉस टेलर ने शानदार सतक जड़ा था. इस पारी में उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से 128 रन निकले. लेकिन न्यूजीलैंड ये मैच हार गया. यही नहीं टेलर की तबीयत खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में एडमिट तक करना पड़ा. (PC-Ross Taylor INSTAGRAM)

रॉस टेलर ने अपनी किताब में खुलासा किया था कि उन्हें आईपीएल के दौरान फ्रेंचाइजी के मालिक ने थप्पड़ मारे थे. टेलर ने अपनी किताब ब्लैक एंड व्हाइट में खुलासा किया कि आईपीएल 2011 में जब वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे तो एक मैच में वो शून्य पर आउट हो गए. इसके बाद फ्रेंचाइजी के मालिक ने उन्हें तीन-चार चांटे मार दिए थे. (PC-Ross Taylor INSTAGRAM)

रॉस टेलर ने साल 2011 में विक्टोरिया ब्राउन से शादी की थी. विक्टोरिया नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की क्रिकेटर थीं. मां बनने के बाद विक्टोरिया ने क्रिकेट छोड़कर स्कूल टीचर की जॉब शुरू की. (PC-Ross Taylor INSTAGRAM)