इंजन की परफार्मेंस से सेफ्टी तक, कितनी बदल गई Hyundai Grand i10 Nios, देखें डिटेल्स
2023 Hyundai Grand i10 Nios Facelift: कंपनी की Santro डिस्कंटीन्यू होने के बाद अब ग्रैंड आई10 नियोस कंपनी की एंट्री लेवल कार बन गई है. कुछ समय पहले उतारे गए इस कार के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ काफी कुछ बदल गया है.
Hyundai Grand i10 Nios Price
Hyundai Grand i10 Nios 2023 में हुए ये बदलाव, जानिए
- नए एमिशन नॉर्म्स का करेगी पालन: 1 अप्रैल 2023 से सरकार RDE यानी नए एमिशन नॉर्म्स को लागू करने वाली है और ये कार नए नॉर्म्स का पालन करती है, साथ ही E20 फ्यूल पर भी दौड़ सकती है.
- डिजाइन में बदलाव: इस Hyundai Car के फ्रंट लुक और कार के बंपर को फिर से डिजाइन किया गया है, इस कार का फ्रंट लुक अब काफी स्पोर्टी नजर आता है. वहीं, रियर में अब आप लोगों को गाड़ी की टेललाइट्स एक-दूसरे से जुड़ती हुई नजर आएंगी. कंपनी ने अपनी इस कार के टॉप मॉडल में नए प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को भी जोड़ दिया है.
- इंजन: 2023 Hyundai Grand i10 Nios में अब आपको BS6 स्टेज 2 वाला 1.2 लीटर काप्पा पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा. ये इंजन आपको रियल ड्राइविंग एमिशन और ई20 मानकों का पालन करती है.
- सेफ्टी फीचर्स: हुंडई की इस कार के टॉप मॉडल में अब आप लोगों को 6 एयरबैग्स तो वहीं बाकी निचले वेरिएंट में आपको 4 एयरबैग्स देखने को मिलेंगे.