HP Pavilion गेमिंग लैपटॉप पर करें भारी बचत, फ्लिपकार्ट दे रहा मौका
अगर आप गेमिंग लैपटॉप खरीदने के लिए लंबे समय से अच्छे मौके की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए सही समय है. फ्लिपकार्ट पर HP का शानदार परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप काफी सही दाम में मिल रहा है.
HP का Pavilion Series Laptop – 15-EC2146AX शानदार परफॉर्मेंस देने वाला गेमिंग मॉडल है. इसमें 144Hz स्क्रीन, AMD Ryzen 7 चिप, 4GB NVIDIA ग्राफिक्स कार्ड, 52.5Wh बैटरी और लेटेस्ट कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. इस गेमिंग लैपटॉप को Flipkart पर काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है.
HP अपने पैवेलियन लाइन-अप लैपटॉप के लिए जाना जाता है. इसके डिवाइस गेमिंग, क्रिएटिव वर्क और ऑफिस वर्कलोड के लिए शानदार फीचर्स और फीचर्स की पेशकश करते हैं. ये लैपटॉप क्लासिक डिजाइन के साथ आते हैं और काफी पावरफुल होते हैं. ऐसे में HP का 15-EC2146AX मॉडल बेहतरीन कलर, अच्छी ब्राईटनेस, बढ़िया प्रोसेसिंग कैपेसिटी और अच्छा बैटरी बैकअप देता है. इसे खरीदना यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
HP Pavilion Laptop का डिजाइन
HP Pavilion (15-EC2146AX) में शानदार डिजाइन, थिन साइड, डुअल फैन और हीट कम करने के लिए वेंट मौजूद हैं. यह बैकलिट कीबोर्ड, ट्रैकपैड और HD वेबकैम को सपोर्ट करता है. डिवाइस में 15.6 इंच का फुल-HD (1080×1920 पिक्सल) एंटी-ग्लेयर IPS-लेवल LCD पैनल है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 300-निट्स ब्राइटनेस, 141ppi पिक्सल डेंसिटी और 72% NTSC कलर गैमट है.
HP Pavilion Laptop की कनेक्टिविटी
इस लैपटॉप में दो टाइप-A, टाइप-C, RJ45, HDMI 2.0, मीडिया कार्ड रीडर, एसी स्मार्ट पिन और 3.5 mm ऑडियो जैक सहित कई इनपुट/आउटपुट पोर्ट दिए गए हैं. इसके अलावा वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में WiFi 6 और ब्लूटूथ 5.2 मिलता है.
HP Pavilion Laptop की परफॉर्मेंस
इस लैपटॉप में AMD Ryzen 7-5800H प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB NVIDIA GeForce RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड, 16GB DDR4 RAM और 512GB ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. यह डिवाइस विंडोज 11 होम पर चलता है. साथ ही इसमें McAfee LiveSafe सब्सक्रिप्शन प्री-इंस्टॉल मिलता है.
इस लैपटॉप में 52.5Wh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे 200W पावर एडॉप्टर का इस्तेमाल करके चार्ज किया जा सकता है.
HP Pavilion Laptop की कीमत और ऑफर
HP Pavilion (15-EC2146AX) की कीमत वैसे तो 92,404 रुपये है. हालांकि इसे Flipkart पर 73,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी खरीद पर कस्टमर अगर AU Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपये की छूट अलग से मिलेगी. इसके अलावा कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. यानी आप पुराने लैपटॉप के बदले 15,300 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर कस्टमर 3 या 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI स्कीम का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Mobile Data जल्दी हो जाता है खत्म? तुरंत बदल डालें फोन की ये सेटिंग्स
यह भी पढ़ें: Alexa और Google Home रिकॉर्ड कर सकते हैं आपकी सीक्रेट बातें, इस तरीके से डिलीट करें डेटा