सूख गई झीलें, रुक गई नावें… झीलों के शहर को लगी किसकी नजर?
इटली का वेनिस सिटी शहर पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां पर साल भर सैलानियों को जमावड़ा होता है. यहां पर सड़कें नहीं नहरें हैं और इन्हीं नहरों से ही आवागमन होता है. बहुत सारी फिल्मों की शूटिंग भी यहां होती है. मगर बारिश न होने के कारण ये नहरें सूख गईं हैं.
बचपन में बड़े बुजुर्ग हमको एक कई रोचक कहानियां सुनाते थे. उनमे से एक होती थी पानी पर तैरते शहर की. तब हमको यकीन नहीं होता था कि क्या वाकई दुनिया में ऐसा कोई शहर होगा जो हमेशा तैरता रहता है. जहां की गलियों में साइकिल, रिक्शा नहीं बल्कि नाव चलती है. लेकिन अब हालात बदल रहे हैं. वेनिस में बारिश नहीं होने के कारण पानी पूरी तरह सूख गया है. यहां पर नाव अब कीचड़ पर खड़ी हैं. एक साल पहले भी इटली में सूखा पड़ा था. जिसके बाद वेनिस की नहरें सूख गईं थीं.
वेनिस झीलों का शहर है. यहां सड़कें नहीं है. आपको आने-जाने के लिए नाव का ही सहारा लेना पडे़गा. नाव तभी चलेगी जब पानी होगा मगर पानी सूख जाने के कारण नावें भी बंद पड़ी है. मौसम वैज्ञानिक इसके पीछे सर्दियों में कम बर्फबारी, बारिश कमी बता रहे हैं. पूरी दुनिया से लोग वेनिस घूमने आते हैं. सभी को यहां की नहरें पर दौड़ती नावें पसंद आती हैं मगर अब ये नावें शांत खड़ी हैं.
मौसम के बदलाव के कारण सूखा
इतालवी शहर अपने उच्च ज्वार (high tides) के लिए बेहतर जाना जाता है. यहां पर हमेशा बाढ़ जैसा पानी भरा रहता था. नहरों के सूख जाने से सिर्फ टूरिस्टों को नुकसान नहीं पहुंचा बल्कि उससे भी बड़ी समस्या ये है कि अगर किसी को अस्पताल ले जाना होगा तो कैसे ले जाया जाएगा. वाटर एंबुलेंस रुकी पड़ी है.
जल्द स्थिति सामान्य होने की घटना
वेनिस के ज्वार (सागरीय जल के ऊपर उठकर आगे बढ़ाने को ज्वार कहते हैं) पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख अल्विस पापा ने कहा कि यह बिल्कुल सामान्य घटना है. अगर ऐसा कहा जाए कि लो टाइड्स के कारण ही नहरें सूखी हैं तो ये सही नहीं होगा. इस साल वे उच्च वायुमंडलीय दबाव के कारण ही नहरें सूखी है. उन्होंने कहा कि बुधवार को स्थिति सामान्य हो सकती है. वेनिस कला और संस्कृति का अनूठा संगम है. ये 120 द्वीपों पर बसा है. इसे पानी पर बसा शहर, तैरता शहर, नहरों का शहर, झीलों का शहर इस तरह के नामों से जाना जाता है.
खास है इटली का ये शहर
इटली के वेनिस शहर की स्थापना पांचवी सदी से मानी जाती है. ये पूरा इलाका युद्धग्रस्त था. सालों यहां जंग छिड़ी रहीं. लोग यहां आए दिन हमलों, आक्रमणों से तंग आ चुके थे. इसके बाद लोगों ने यहां से बाहर जाने का सोचा. सभी नागरिक खाड़ी की तरफ रवाना हो गए. यहां कई छोटे-छोटे द्वीप थे. कहते हैं कि वेनिस करीब 120 द्वीपों पर बना है और पुलों की मदद से आपस में जुड़ा हुआ है.