पेशाब पीता रहा… सांसें चलती रहीं, 94 घंटों तक जिंदगी से जद्दोजहद करता रहा युवक!

पेशाब पीता रहा… सांसें चलती रहीं, 94 घंटों तक जिंदगी से जद्दोजहद करता रहा युवक!

तुर्की और सीरिया में कुदरत के कहर ने भीषण तबाही मचाई है. आपदा के बाद हर तरफ मातम छाया है. इस बीच 94 घंटे बाद एक 17 साल के युवक को बचाया गया है, जिसने आपबीती सुनाई है.

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद झकझोर देने वाली तस्वीरें और वीडियोज़ सामने आ रहे हैं. मलबे में जिंदगी की तलाश जारी है. भूकंप की विनाशलीला के 5 दिन बाद भी चमत्कार देखने को मिल रहे हैं. ताजा मामला तुर्की है, जहां 17 साल के एक लड़के ने मलबे में जिंदा रहने के लिए अपना पेशाब पिया. शख्स ने दावा किया कि उसने खुद को सोने से रोकने के लिए हर 25 मिनट में अपने फोन का अलार्म सेट किया. हालांकि दो दिनों के बाद बैटरी खत्म हो गई.

17 साल के युवक अदनान मुहम्मद कोरकुट ने एबीसी न्यूज को बताया कि जब भूकंप आया तो वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था, लेकिन अचानक वह ऐसी स्थिति में आ गया कि वह हिल भी नहीं पा रहा था. तुर्की के गाजियांटेप शहर का रहने वाला युवक करीब 94 घंटों तक मलबे में दबा रहा. पेशाब पीने के अलावा युवक ने पास पड़े पौधों के फूल भी चबाए.