कैमिला के ताज से कोहिनूर ‘गायब’, क्या इसको भारत वापसी की तैयारी समझें?

कैमिला के ताज से कोहिनूर ‘गायब’, क्या इसको भारत वापसी की तैयारी समझें?

ब्रिटेन के राज परिवार की जब भी बात होती है, तब कोहिनूर का जिक्र जरूर आता है. अक्सर इस हीरे को भारत वापस लाने की मांग उठती रही है. लेकिन कोहिनूर वापस नहीं आया. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth 2) के साथ इस बेशकीमती हीरे का सफर सात दशक तक रहा.

ब्रिटेन का शाही परिवार हमेशा चर्चा में रहा है. कई किताबें और कई वेबसीरीज तक बन चुकी हैं. प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी डचेस ऑफ कॉर्नवाल कैमिला पार्कर की राह आसान नहीं रही. कैमिला का क्वीन कंसॉर्ट तक का सफर चुनौतियों से भरा रहा. बकिंघम पैलेस ने बयान में बताया कि क्वीन मैरी का यह ताज टावर ऑफ लंदन से हटाया जाएगा और इसमें जड़े रत्नों में बदलाव किया जाएगा, जिसके बाद ही ताजपोशी समारोह में क्वीन कैमिला उसे पहनेंगी. इस साल मई में किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक होगा.

भारत का बेशकीमती हीरा कोहिनूर को लेकर कई बार भारत-ब्रिटेन के संबंधों में दरार लाया. इसको वापस लाने की मांग उठी मगर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. क्वीन कंसॉर्ट के दौरान राजकुमारी मैरी के ऐतिहासिक मुकुट से कोहिनूर गायब रहेगा. सम्राट की पत्नी के लिए क्वीन कंसॉर्ट खिताब का इस्तेमाल किया जाता है. क्वीन कंसोर्ट के दौरान 1911 से क्वीन मैरी के मुकुट में कोहिनूर जड़ा हुआ है लेकिन अब इसकी जगह पर कोई और रत्न जड़ा जाएगा जबकि भारतीय कोहिनूर को हटा दिया जाएगा.

बकिंघम पैलेस ने घोषणा की है कि प्रिंस चार्ल्स के राज्याभिषेक के दौरान पुनर्नवीनीकरण मुकुट पहनना है जिसमें कोहिनूर हीरा नहीं होगा. क्वीन मैरी के राज्याभिषेक के लिए 1911 में गैरार्ड ने इस मुकुट को बनाया था जोकि जॉर्ज पंचम की पत्नी थी. इसके शीर्ष में भी ये हीरा जड़ा गया था. ये हीरा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के व्यक्तिगत आभूषण संग्रह का हिस्सा था और अक्सर उनके द्वारा ब्रोच के रूप में पहना जाता था.

1849 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा जब्त किए गए कोहिनूर के हीरे को रानी विक्टोरिया को भेंट किया गया था. ये हीरा भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में कई बार टेंशन पैदा करता है. बीजेपी के एक प्रवक्ता ने हाल ही में यह कहा था कि यह औपनिवेशिक काल की दर्दनाक यादें वापस लाता है. यह पहली बार होगा जब 18 वीं शताब्दी के बाद से क्वीन कंसोर्ट क्राउन का उपयोग किया जाएगा. इससे पहले जॉर्ज द्वितीय की पत्नी क्वीन कैरोलीन ने मैरी ऑफ मोडेना का ताज पहना था.