स्विस संसद में बम की अफवाह, दिखी लावारिस कार, विस्फोटकों के साथ घुसा शख्स गिरफ्तार

स्विस संसद में बम की अफवाह, दिखी लावारिस कार, विस्फोटकों के साथ घुसा शख्स गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस का कहना है कि स्विट्जरलैंड की संसद और उससे संबंधित कई ऑफिसों को पुलिस की ओर से बुलेटप्रूफ जैकेट में एक व्यक्ति को विस्फोटकों के साथ एंट्री गेट के पास गिरफ्तार करने के बाद खाली कर दिया गया.

स्विट्जरलैंड की संसद में आज अचानक उस समय हलचल बढ़ गई जब बुलेटप्रूफ जैकेट पहने एक शख्स को विस्फोटक चीजों के साथ एंट्री गेट पर पकड़ लिए जाने के बाद संसद को ही खाली करवा दिया गया. समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया कि स्विट्जरलैंड की संसद और उससे संबंधित कई ऑफिसों को पुलिस की ओर से बुलेटप्रूफ जैकेट में एक शख्स को विस्फोटकों के साथ एंट्री गेट के पास गिरफ्तार करने के बाद खाली करा दिया गया. पुलिस जांच में जुट गई है.

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया, “फेडरल सिक्योरिटी के कर्मचारियों ने संसद भवन के दक्षिणी प्रवेश द्वार पर एक शख्स को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा, जिसने बुलेटप्रूफ बनियान पहने हुआ था और वीपन होलस्टर भी पहन रखा था. साथ ही उनका व्यवहार संदिग्ध लग रहा था.”

विस्फोटकों को लेकर जानकारी नहीं

जारी बयान में विस्फोटकों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बगैर ही कहा गया है, “बॉडी चेकिंग के दौरान, एक रैपिड टेस्ट में शख्स के पास विस्फोटक की जानकारी मिली.”

घटना के बारे में अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध शख्स से शारीरिक और मानसिक स्तर पर पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने संघीय अभियोजकों (Federal Prosecutors) को इस बारे में जानकारी दे दी है, साथ ही पुलिस ने घटना को लेकर आपराधिक जांच शुरू कर दी है. हालांकि, संदिग्ध की ओर से संभावित मकसद के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

कई घंटों तक बंद करनी पड़ी सड़क

संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किए जाने के बाद संसद भवन में हलचल बढ़ गई. सुरक्षा को देखते हुए संसद भवन के बाहर फेडरल स्क्वायर और आस-पास की सड़कों को कई घंटों तक बंद कर दिया गया. पुलिस ने अनहोनी को टालने के लिए कई सुरक्षा दलों को वहां पर तत्काल भेजा, जिसमें अग्निशमन दल, डी-माइनिंग एक्सपर्ट्स, एक पुलिस कुत्ता और ड्रोन शामिल थे. इन्होने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी कार की सख्ती से निगरानी शुरू की.

काफी देर तक जांच करने के बाद जब कार में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो पुलिस ने वहां पर लगी सभी पाबंदियों को हटा दिया. पुलिस का कहना है कि गाड़ी में कोई खतरा नहीं दिखने के बाद वहां से प्रतिबंध हटा लिया गया.