दक्षिण अफ्रीका: जोहांसबर्ग में आठ मॉडल के साथ बंदूकधारियों ने किया गैंगरेप, 67 संदिग्ध गिरफ़्तार, तीन की गोलीबारी में मौत
घटना जोहान्सबर्ग के पश्चिम में एक छोटे से शहर क्रूगर्सडॉर्प के बाहरी इलाके की है जहां हमलावरों ने म्यूजिक वीडियो शूटिंग से पहले सेट तैयार करने के दौरान कलाकारों पर हमला कर दिया.
साउथ अफ्रीका से महिलाओं के खिलाफ हिंसा का एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने शुक्रवार को पुलिस के हवाले से बताया कि बंदूकधारियों के एक गिरोह ने इस हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के एक छोटे से शहर में एक म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान कलाकारों की आठ मॉडल के साथ गैंग-रेप किया. एजेंसी के मुताबिक़ पुलिस मंत्री भेकी सेले ने कहा कि सुरक्षा बलों ने इस मामले में अबतक 67 संदिग्धों को गिरफ़्तार किया है. घटना जोहान्सबर्ग के पश्चिम में एक छोटे से शहर क्रूगर्सडॉर्प के बाहरी इलाके की है जहां हमलावरों ने म्यूजिक वीडियो शूटिंग से पहले सेट तैयार करने के दौरान कलाकारों पर हमला कर दिया.
दक्षिण अफ्रीका में औसतन हर 12 मिनट में दर्ज होता है एक रेप केस
उन्होंने जोहान्सबर्ग में सत्तारूढ़ दल के एक सम्मेलन के इतर संवाददाताओं से कहा कि यहां तक कि पुरुषों को भी नंगा किया गया और उनके निजी सामान लूट लिए गए. पुलिस ने मीडिया को बताया, “ऐसा लगता है कि वे विदेशी नागरिक हैं, मूल रूप से वे ज़मा ज़मा के रहने वाले लगते हैं.” दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने उसी सम्मेलन में कहा कि उन्होंने पुलिस मंत्री भेकी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि अपराधियों को “पकड़ लिया जाए और उनसे निपटा जाए.”
हालांकि दक्षिण अफ्रीका में बलात्कार की रिपोर्ट बहुत कम होती है, लेकिन देश में औसतन हर 12 मिनट में एक ऐसा अपराध पुलिस में दर्ज किया जाता है. सेले ने कहा- मॉडल की उम्र 18 से 35 के बीच थी. एक महिला के साथ 10 पुरुषों ने और दूसरी के साथ आठ लोगों ने बलात्कार किया.
South Africa के एक गांव में ‘हीरे’ तलाश में रात-दिन खुदाई कर रहे हजारों लोग
’67 अवैध खनिक गिरफ़्तार किए गए’
यह घटना जिस इलाके में हुई है वो अवैध खनन गतिविधियों के लिए बदनाम है. वियोन के मुताबिक़ पुलिस ने पुष्टि की कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद इलाके से 67 अवैध खनिकों को गिरफ्तार किया है और तीन की पुलिस के साथ गोलीबारी के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पारिवारिक हिंसा, बाल संरक्षण और यौन अपराध, आठ महिलाओं के साथ बलात्कार के साथ-साथ सशस्त्र डकैती के मामले में बलात्कार के 32 मामलों की जांच की जा रही है.
आरोपियों की तलाश में भारी बल तैनात
पुलिस के मुताबिक़ हमलावरों की तलाश में, “मल्टी-डिसिप्लिनरी टीम में क्राइम इंटेलिजेंस, स्पेशल टास्क फोर्स, नेशनल इंटरवेंशन यूनिट, टैक्टिकल रिस्पांस टीम, K9, फ्लाइंग स्क्वाड, हाईवे पेट्रोल, SAPS एयरविंग और ट्रैकर हेलीकॉप्टर के साथ-साथ गृह विभाग और अन्य निजी सुरक्षा मामलों के अधिकारी लगाए गए हैं. एयरविंग और ड्रोन तकनीक की तैनाती जमीनी बलों को भागे हुए संदिग्धों को ट्रैक करने में मदद कर रही थी.”
अन्य ट्रेंडिंग ख़बरों के लिए यहांक्लिक करें