गुजरात के बाद अब बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री पर विवाद, जानें पूरा मामला
बीबीसी की इस डॉक्युमेंट्री से नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि ब्रिटेन के लोग इसका सब्सिक्रिप्शन रिन्यू नहीं कराने की बात कह रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित डॉक्यूमेंट्री बनाने वाली BBC के सामने अब एक नई मुसबित खड़ी हो गई हैं. बीबीसी ने अब एक ‘जिहादी दुल्हन’ पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है. जिसको लेकर ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर विरोध शुरू हो गया है. बता दें बीबीसी की इस डॉक्युमेंट्री से नाराजगी इतनी बढ़ गई है कि ब्रिटेन के लोग इसका सब्सिक्रिप्शन रिन्यू नहीं कराने की बात कह रहे हैं. दरअसल ये विवाद इसलिए हो रहा है कि क्योंकि 2015 में यूके में रहने वाली शमीमा बेगम नाम की एक 15 वर्षीय किशोरी भाग कर सीरिया चली गई थी और वहां इस्लामिक स्टेट में शामिल हो गई थी.