पहले Lufthansa की कई प्लाइट्स रद्द, अब जर्मनी के 3 एयरपोर्ट्स की वेबसाइट ऑफलाइन

पहले Lufthansa की कई प्लाइट्स रद्द, अब जर्मनी के 3 एयरपोर्ट्स की वेबसाइट ऑफलाइन

IT सिस्टम में खराबी के लुफ्थांसा एयरलाइंस की कई उड़ानें बुधवार को रद्द कर दी गई थीं. इसके कारण कई यात्री अलग अलग एयरपोर्ट्स पर फंस गए थे.

लुफ्थांसा एयरलाइंस (German Airline Lufthansa) के सिस्टम में तकनीकी खराबी के एक दिन बाद जर्मनी के तीन एयरपोर्ट्स की वेबसाइट अचानक ऑफलाइन हो गईं. इन तीन एयरपोर्ट्स में डसेलडोर्फ, नूर्नबर्ग और डॉर्टमुंड के नाम शामिल हैं. एक दिन पहले लुफ्थांसा के आईटी सिस्टम में खराबी के चलते कई उड़ानें रद्द कर दी गई थीं. इस फेल्यर के कारण फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर हजारों यात्री फंस गए थे.

दुनियाभर में लुफ्थांसा की कई उड़ानें प्रभावित हुई थी. डॉर्टमुंड एयरपोर्ट के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्हें संदेह है कि यह एक हैकर हमला था. प्रवक्ता ने कहा, ‘हम प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहे हैं लेकिन इस तरह की कोई संभावना नहीं है कि यह फेल्यर रेगुलर ओवरलोड के कारण हुई थी.’

हैकर हमले का संदेह

वहीं, जर्मन मीडिया आउटलेट स्पीगल ऑनलाइन ने कहा कि आउटेज एक Distributed denial of service (DDoS) हमला हो सकता है, जिसमें ट्रैफिकों को ‘हैक्टिविस्ट्स’ द्वारा हैक कर लिया जाता है और उसके सर्वरों को ऑफलाइन कर दिया जाता है. आईटी सिस्टम में फेल्यर की वजह से लुफ्थांसा एयरलाइंस की 200 से अधिक विमानों को ग्राउंडेड कर दिया गया था. कई उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया या उसे कैंसिल कर दिया गया.

सुबह से विमानों का संचालन फिर से शुरू

लुफ्थांसा ने गुरुवार सुबह से विमानों का संचालन फिर से शुरू किया. एयरलाइन ने ट्वीट कर कहा, ‘शाम और कल के लिए परिचालन सामान्य हो गया है.’ इसके अलावा एयरलाइन ने कहा कि अगर शुक्रवार को सफर करने की सोच रहे हैं तो फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख में हवाईअड्डों पर आगामी स्ट्राइक हो सकते हैं.

बता दें कि बुधवार को भारी अफरा तफरी मचने के बाद लुफ्थांसा ने बयान जारी कर कहा था IT सिस्टम फेल होने की वजह से उड़ानों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है. बुधवार को इसके चलते लुफ्थांसा एयरलाइन के शेयर 1.2 फीसदी तक गिर गए थे.