बर्फीले तूफान में 7 दिन तक गाड़ी में फंसा रहा शख्स, स्नैक्स और बर्फ खाकर बचाई जान
81 साल का एक बुजुर्ग 7 दिनों तक बर्फीले तूफान में फंसा रहा. इस दौरान कैंडी और क्रोइसैन्ट खाकर बुर्जुग ने खुद को जिंदा रखा. उसकी कार तीन फीट बर्फ में दब गई थी.
नई दिल्ली: अमेरिका में 81 साल का एक बुजुर्ग 7 दिनों तक बर्फीले तूफान में फंसा रहा, लेकिन उसने हार नहीं मानी और मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकल आया. इस दौरान कैंडी और क्रोइसैन्ट खाकर बुर्जुग ने खुद को जिंदा रखा. दरअसल कैलिफोर्निया में रहने वाले 81 साल के बुजुर्ग शख्स जैरी जौरेट खराब मौसम में ड्राइविंग करने की वजह से हाईवे पर बर्फीले तूफान में फंस गए. ये घटना 24 फरवरी की है,जब वो अपने परिवार से मिलने के लिए कैलिफोर्निया के बिग पाइन में अपने घर से नेवादा के गार्डनरविले के लिए निकले थे. सामान्य मौसम में ये दूरी 3 घंटे में तय हो जाती है.
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार ड्राइव करने के लगभग 30 मिनट बाद, गणितज्ञ और नासा के पूर्व कर्मचारी ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया और एक संकीर्ण मार्ग में बर्फीले तूफान में फंस गए. इसके बाद उन्हें किसी भी तरह की सहायता से पहले कार में रात गुजारनी पड़ी. इसके बाद रात में तापमान काफी गिर गया और उनके पास शरीर को गर्म रखने के लिए खास कपड़े नहीं थे. उनके पास एक हल्का विंडब्रेकर और एक होटल का बाथ टॉवल था.
स्नैक्स खाकर रहे जिंदा
उनके पोते क्रिश्चियन की मानें तो उनके दादा जौरेट कार ही में रहे और कम से कम गैस व बैटरी पावर का इस्तेमाल करते हुए एसयूवी को गर्म करते रहे. वो अपने साथ ले गए कुछ स्नैक्स खाकर ही जिंदा रहे. इस दौरान वो कभी-कभी बर्फ खाने के लिए कार की खिड़की नीचे गिरा देते थे. जौरेट की कार की बैटरी तीसरे दिन ही खत्म हो गई जब वो इलैक्ट्रिक खिड़की बंद कर रहे थे. इसकी वजह से अगले 4 दिनों तक खिड़की कुछ इंच खुली रही.
7 वें दिन हुआ बुर्जुग का रेस्क्यू
जौरेट के घर से निकलने के 4 दिन बाद इन्यो काउंटी शेरिफ कार्यालय को एक लापता व्यक्ति के बारे में फोन आया. दरअसल खराब मौसम के शांत होने तक, खोज और प्रतिक्रिया दल बचाव अभियान शुरू करने में असमर्थ था. जौरेट के घर लौटने के प्रयास के छह दिन बाद, अधिकारियों को उनके मोबाइल से एक संदेश मिला, जिसने उन्हें अपनी खोज पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाया और अंततः उनको तलाश कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-इंडोनेशिया के माउंट मेरापी में ज्वालामुखी फटा, आसमान में छाया गुबार, राख से कई गांव प्रभावित
तीन फीट बर्फ में दबे थे जौरेट
कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल एयरक्राफ्ट ने उनकी कार को लगभग तीन फीट बर्फ में दबा पाया. इस बीच उनको वहां से रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया. कुछ घंटे अस्पताल में रहने के बाद भी जैरी में हाइपोथर्मिया के कोई लक्षण नहीं दिखे. उनके पोते ने सीएनएन को बताया कि नर्सें हैरान थीं कि उनके विटल्स कितने अच्छे थे. हालांकि, मिस्टर जैरी पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं, लेकिन इस अनुभव ने उन्हें पूरी तरह से खौफ में डाल दिया है.