America: भारतीय अमेरिकी अरुण सुब्रमण्यम होंगे साउथ न्यूयॉर्क के पहले दक्षिण एशियाई जज
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनीत कर दिया है. सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए कोर्ट में सेवा करने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज होेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय मूल के अमेरिकी वकील अरुण सुब्रमण्यम को न्यूयॉर्क का जिला जज मनोनीत कर दिया है. सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के लिए कोर्ट में सेवा करने वाले पहले दक्षिण एशियाई जज होेंगे. बता दें कि व्हाइट हाउस की तरफ से न्यूयार्क जिला कोर्ट में अरुण सुब्रमण्यम के अलावा अन्य अदालतों में मनोनयन को लेकर अपना प्रस्ताव मंगलवार को सीनेट को भेजा था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रमण्यम न्यूयॉर्क में लॉ फर्म सुस्मान गॉडफ्रे एलएलपी से जुड़े हैं. इस फर्म में वह 2007 से कार्यरत हैं. इससे पहले 2006 से 2007 तक अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में वह जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग के लिए क्लर्क के पद पर काम कर चुके हैं. वहीं अरुण सुब्रमण्यम 2005 से 2006 न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले के जस्टिस जेरार्ड ई लिंच के लिए काम कर चुके हैं. इससे पहले वह 2004 से 2005 तक जज डेनिस जैकब्स के लिए लॉ क्लर्क के रुप में कार्य कर रहे थे.
कोलंबिया लॉ स्कूल से हासिल की डिग्री
साल 2004 में अरुण सुब्रमण्यम ने कोलंबिया लॉ स्कूल से जेडी की डिग्री हासिल की थी. इससे पहले 2001 में उन्होंने केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी से बीए की पढ़ाई की थी.
बार एसोसिएशन ने दी बधाई
वहीं नेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन बार एसोसिएशन ने अरुण सुब्रमण्यम के जज के रुप में मनोनित होने पर उन्हें बधाई दी. एसो. के कार्यवाहक अध्यक्ष एबी क्रूज़ ने कहा कि अरुण सुब्रमण्यम एक अनुभवी वकील हैं, उनका निस्वार्थ सेवा का एक मजबूत रिकॉर्ड रहा है.
सुब्रमण्यम के मनोनयन पर जाहिर की खुशी
इंडियन-अमेरिकीन इम्पैक्ट ने भी अरुण सुब्रमण्यम के मनोनयन पर खुशी जाहिर की. इस संगठन के कार्यकारी निदेशक नील माखीजा ने कहा कि दक्षिण एशियाई और एशियाई अमेरिकियों को अमेरिकी संघीय न्यायपालिका में कम प्रतिनिधित्व मिला है. जिला न्यायाधीशों के मामले में तो यह पांच प्रतिशत भी नहीं है.