US-दक्षिण कोरिया को किम की बहन ने दी खुली धमकी- टेस्टिंग मिसाइल को उड़ाकर दिखाओ
अमेरिका और दक्षिण कोरिया की ओर से दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास को विस्तार दिए जाने पर उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने धमकी दी है. किम यो जोंग ने कहा है कि उत्तर कोरिया सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है.
उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बहन ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ सख्त कदम उठाने की धमकी दी है. किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग (Kim Yo-jong) की ओर से यह धमकी अमेरिका और दक्षिण कोरिया (South Korea) के बीच नियमित सैन्य अभ्यासों को विस्तार किए जाने के फैसले के बीच में आई है. इसके अलावा उत्तर कोरिया ने टेस्टिंग मिसाइल को उड़ाने की धमकी को लेकर भी अमेरिका को आगाह किया है.
‘भाषा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पहले ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया के युद्धक विमानों ने एक संयुक्त अभ्यास में कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियार ले जाने सक्षम बमवर्षक विमान बी-52 को उड़ाया था. जिसे लेकर अब किम यो जोंग ने दोनों देशों पर निशाना साधते हुए दक्षिण कोरियाई सेना को अमेरिकी बलों की कठपुतली बताया है.
ये भी पढ़ें- जापान ने अपने ही रॉकेट को विस्फोट करके उड़ाया, इंजन में खराबी के बाद भटक गया था रास्ता
अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेनाएं इस महीने के अंत में अपने सबसे बड़े फील्ड अभ्यास को भी फिर शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार किम यो जोंग ने कहा, ‘हमारी नजरें अमेरिकी बलों और कठपुतली की तरह काम करने वाली दक्षिण कोरियाई सेना द्वारा बेचैनी में उठाए जाने वाले सैन्य कदमों पर लगातार बनी हुई हैं.
‘हम किसी भी समय सख्त कदम उठाने के लिए तैयार’
उत्तर कोरियाई नेता की बहन किम यो जोंग ने आगे कहा है कि हम अपनी समझ के अनुसार किसी भी उचित समय पर सख्त से सख्त कदम उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से यह कदम कब और कैसे और किस तरह का उठाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Iran में लड़कियों को कौन दे रहा जहर? सुप्रीम लीडर खमेनेई ने कहा- इसकी सजा मौत
आमतौर पर जब भी दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास होता है तो उत्तर कोरिया मिसाइल परीक्षण करके जवाब देता है, लेकिन इस बार उसके दिमाग में क्या चल रहा है कोई नहीं जानता है. उत्तर कोरिया शुरू से ही अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास का विरोध करता रहा है और वो इसे एक आक्रमण के लिए पूर्वाभ्यास के रूप में देखता है.
प्रशांत महासागर को लेकर अमेरिका को दो टूक जवाब
उत्तर कोरिया की ओर से मंगलवार को कहा गया कि अगर उसकी टेस्टिंग मिसाइल को मार गिराने का प्रयास किया गया तो उस कदम को युद्ध की घोषणा माना जाएगा. किम ने कहा है कि प्रशांत महासागर का अमेरिका और जापान से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उनके प्रभुत्व से संबंधित है.
(भाषा)