पुरानी खरीदने से पहले जान लीजिए कि कितने किलोमीटर चली होनी चाहिए बाइक, जिससे आप न हो जाएं परेशान!
हमेशा पुराने वाहनों को खरीदते वक्त हमें सावधानी बरती चाहिए, खासकर उसके इंजन को लेकर. अगर आप भी पुरानी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कि पुरानी कितनी चली हुई बाइक खरीदनी चाहिए? बाइक खरीदते वक्त किमी के हिसाब से ग्राहकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पुराने वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. सिर्फ बाइक ही नहीं बल्कि कार भी लोग जमकर सेकेंड हैंड खरीद रहे हैं. लोग अब पुराने वाहनों को खरीदने में किसी तरह का कोई परहेज नहीं कर रहे हैं. लेकिन हमेशा पुराने वाहनों को खरीदते वक्त हमें सावधानी बरती चाहिए, खासकर उसके इंजन को लेकर. अगर आप भी पुरानी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जान लीजिए कि पुरानी कितनी चली हुई बाइक खरीदनी चाहिए? बाइक खरीदते वक्त किमी के हिसाब से ग्राहकों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पुरानी बाइक खरीदते वक्त इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि वो कितनी चली हुई होना चाहिए. ये बात उस बाइक के मॉडल पर डिपेंड करती है कि वो किस साल खरीदी गई है और उसकी मेंटिनेंस कैसी रखी गई है. आइए बाइक खरीदने से पहले इन पांच प्वाइंट्स के बारे में ध्यान रखिए.
1. बाइक कितनी चल हुई होनी चाहिए ये उसके मॉडल पर भी डिपेंड करता है. ग्राहक ने उसे कौन से साल में खरीदा है? 2.Droom वेबसाइट के मुताबिक कुछ हैवी बाइक्स की सेहत पर 2 लाख किमी तक कोई असर नहीं पड़ता है. 3. कुछ कम सीसी वाली बाइक ऐसी होती हैं, जिनके लिए 50 हजार किमी भी काफी होते हैं. 4. जिस बाइक को आप खरीद रहे हैं उसका मालिक अगर बाइक ज्यादा चलाता है तो 30 से 40 हजार किमी ठीक है. 5. अगर कोई बाइक जो आप खरीदना चाह रहे हैं अगर उसका मालिक उसे रोजाना कम चलाता है तो 1 लाख किमी तक भी ठीक है.
कौन से पार्ट की जांच जरूरी!
कार की तुलना में बाइक बेशक छोटी है लेकिन पार्ट्स की बात करें तो ये उसका मिनिएचर वर्जन है. लंबे सफर के लिए बाइक को तैयार किया जाता है. इसलिए बाइक का हर पार्ट काफी जरूरी होता है लेकिन पुरानी बाइक खरीदने से पहले कुछ चीजों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. ये लिस्ट इस तरह की है.
- फ्यूल टैंक
- ओडोमीटर
- ट्रिपल क्लैंप
- ब्रेक कैपिलर
- इंजन
- बाइक फ्रेम
- शिफ्ट लीवर
- शॉक एबजॉर्बर
- एयरबॉक्स
- एग्जॉस्ट/साइलेंसर