Chicken Skin Under Eyes : आंखों के नीचे चिकन स्किन की है प्रॉब्लम, इन तरीकों से इसे करें दूर

Chicken Skin Under Eyes : आंखों के नीचे चिकन स्किन की है प्रॉब्लम, इन तरीकों से इसे करें दूर

आंखों के नीचे लकीरों का पड़ जाने को आजकल चिकन स्किन अंडर आइ कहलाता है. इसके होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन कुछ बेस्ट स्किन केयर होम रेमेडीज के जरिए इस ब्यूटी प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है.

आंखों के नीचे चिकन स्किन की दिक्कत का होना अब एक कॉमन प्रॉबल्म है, लेकिन इसकी वजह से कभी-कभी शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है. क्या आप चिकन स्किन अंडर आई से निजात पाना चाहते हैं, तो इन स्किन केयर होम रेमेडीज को अपनाएं.

गर्म पानी से नहाना: गर्म पानी से नहाने का नुस्खा चिकन स्किन का बेस्ट ट्रीटमेंट माना जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है लगातार गर्म पानी से नहाने से पोर्स खुल जाते हैं और स्किन पर जमे हुए डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं. इस तरह चिकन स्किन की दिक्कत भी दूर हो सकती है.

विटामिन ए: आंखों के नीचे हुई चिकन स्किन की प्रॉब्लम को ठीक करने के लिए आप विटामिन ए की मदद ले सकते हैं. ऐसे रेटिनॉल क्रीम का यूज करें, जिनमें ये जरूरी विटामिन मौजूद हो. ये डेड स्किन सेल्स को बनने से रोकता है और रिपेयरिंग एजेंट के रूप में काम करता है.

आंखों की सफाई: स्किन की सफाई का अगर ध्यान न रखा जाए, तो इस पर जमने वाली गंदगी नमी के साथ मिलकर भी झाइयों या रिंकल्स की समस्या को पैदा कर सकती है. रोजाना आंखों की अच्छे से सफाई करें और सोने से पहले आसपास की स्किन पर ऑयल से मसाज करें.