शानदार पुलिसिंग: कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा, मोहर्रम जुलूस में सेल्फी, CO का वीडियो वायरल
रायबरेली की सीओ सिटी वंदना सिंह ने रविवार दोपहर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. साथ ही उनको झंडा देकर सम्मानित करने का भी काम किया.
रायबरेली में दो वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हैं. यह वीडियो पुलिस की संवेदनशीलता भी साबित कर रहे हैं. पहला वीडियो कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा का है और दूसरा मोहर्रम के जुलूस में एक मासूम बच्ची को दुलार करता हुआ है. इन दोनों वीडियो की खास बात यह है कि इसमें इत्तेफाक से पुलिस ऑफिसर सीओ सिटी वंदना सिंह हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को सावन के तीसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर भगवान शिव को विभिन्न घाटों से गंगा जल लेकर कांवड़िए जलाभिषेक करने आ रहे थे. इस दौरान सीओ सिटी वंदना सिंह ने मुंशीगंज में इन शिव भक्तों पर खुद पुष्प वर्षा की.
वहीं सोमवार को जब मोहर्रम का पहला जुलूस निकला तो पुराने शहर में वह मातहतों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में थीं. इस दौरान जुलूस में शामिल एक मातमदार की गोद में मासूम बच्ची दिखी तो उसे सीओ सिटी उसे दुलारने लगीं.
सीओ सिटी वंदना सिंह ने मुंशीगंज में दिन में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की, वहीं रात में वह मोहर्रम के जुलूस में एक मासूम बच्ची को दुलार करती नज़र आईं. वीडियो वायरल pic.twitter.com/A0IcKKEDqa
— Kumar Abhishek (TV9 Bharatvarsh) (@active_abhi) August 1, 2022
सीओ सिटी ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा
रायबरेली की सीओ सिटी वंदना सिंह ने रविवार दोपहर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. साथ ही साथ उनको झंडा देकर सम्मानित करने का भी काम किया. यही नहीं बाकायदा कांवरियों को यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी भी दी. सीओ सिटी के साथ भदोखर थाना पुलिस भी मौजूद रही और सभी ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत और अभिनंदन किया. साथ ही साथ जिन कावड़ियों के पैर में चोट आई थी, उनकी मरहम पट्टी करने का काम भी रायबरेली पुलिस ने किया.
बच्ची को दुलारती दिखीं सीओ सिटी
वहीं सीओ सिटी वंदना सिंह का दूसरा वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने मोहर्रम के जुलूस में मातम मनाने के लिए निकली एक नन्ही सी बच्ची को ना सिर्फ प्यार दुलार किया बल्कि उसके साथ सेल्फ़ी भी ली. अब ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.