Kiss का कमाल… पार्टनर को चूमने से बढ़ेगी इम्यूनिटी, Dentist ने दी सलाह
आपने ये तो सुना होगा कि किस करने से दांत और मुंह की सेहत दुरुस्त रहती है पर बहुत कम लोग जानते हैं कि इससे इम्युनिटी भी बूस्ट होती हैं. द सन में छपी एक खबर में डेंटिस्ट ने इसका खुलासा किया है.
आपने ये तो सुना होगा कि किस करने से दांत और मुंह की सेहत दुरुस्त रहती है पर बहुत कम लोग जानते हैं कि इससे इम्युनिटी भी बूस्ट होती हैं. द सन में छपी एक खबर में डेंटिस्ट ने इसका खुलासा किया है. आयरलैंड के एक क्लिनिक पेस्टल डेंटल के डॉ. ऐलन ने इसके बारे में अहम जानकारियां साझा की हैं. डॉ. ऐलन कहते हैं कि अगर आप पार्टनर को पैशनेट होकर किस करते हैं तो इससे आपके दांत तो स्वस्थ बनेंगे साथ ही आपकी इम्युनिटी भी बूस्ट होती है.
दरअसल, मुंह में बनने वाला सालिवायानी लार माउथ, दांत और मसूड़ों को हेल्दी बनाता है और जब आप किसी को कई मिनटों तक किस करते हैं तो ये तरीका गुड़ बैक्टीरिया को बढ़ाने का काम करता है.डॉ. ऐलन ने आगे कहा, ‘लार में कुछ ऑर्गेनिज्म होते हैं जो ओरल हेल्थ को नुकसान पहुंचाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करते हैं’.
एक दूसरे डेंटिस्ट के मुताबिक रोजाना पार्टनर को करीब 4 मिनट लगातार किस करने से इम्युनिटी तक बूस्ट होती है. वैसे 80 फीसदी सालिवेरी बैक्टीरिया सभी का एक जैसा होता है, जबकि 20 फीसदी आपके लिए यूनिक हो सकता है. डॉक्टर ने कहा, ‘किसिंग से बॉडी में एंटीबॉडी तक क्रिएट होती है और इससे आपका शरीर हार्मफुल इंफेक्शन से लड़ पाता है’.
अक्सर लोग हाइजीन को ध्यान में रखने के चलते पार्टनर को किस करने से बचते हैं, लेकिन ये जानकारी कहती है कि आपको दिल खोलकर पार्टनर को किस करना चाहिए. हालांकि डॉ. ऐलन ने ये भी कहा कि अगर आपका पार्टनर बीमार है या उसके किसी अन्य समस्या से परेशान है तो किसिंग को नजरअंदाज करें. अगर हाइजीन को ध्यान में न रखकर प्यार जताया जाए तो कई दिक्कतें हो सकती हैं.
वैसे ओरल हेल्थ का ध्यान रखने के लिए रोजाना ब्रश व अन्य एक्टिविटी को जरूर फॉलो करना चाहिए. दांतों में दर्द की समस्या होने पर होम रेमेडीज को ट्राई करना चाहते हैं तो आपको लोंग या इससे बनने वाले ऑयल की मदद लेनी चाहिए.