ड्राइविंग लाइसेंस से गाड़ी ट्रांसफर कराने तक, इस वेबसाइट से होगा RTO का हर काम, दलालों की छुट्टी
Parivahan Sewa: कई बार देखा जाता है कि लोग आरटीओ से जुड़े कामों के लिए दलालों को पैसे देते हैं. हालांकि, आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर RC ट्रांसफर जैसे कई काम किए जा सकते हैं.
RTO Services Online: ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) हो या गाड़ी की आरसी ट्रांसफर (RC Transfer) कराना, ऐसे कई काम हैं जिनके लिए रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ट्रांसपोर्टेशन से जुड़े कई काम आरटीओ से ही होते हैं. इसलिए लोगों को अक्सर वहां जाना पड़ता है. पिछले कुछ समय से सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए आरटीओ को कई सर्विस को ऑनलाइन कर दिया है. यानी अब आपको आरटीओ जाने की जरूरत नहीं है. इसके लिए एक खास वेबसाइट है, जिसकी जानकारी हम आगे दे रहे हैं.
इस वेबसाइट के जरिए आप आरटीओ संबंधित कई तरह के काम कर सकते हैं. हालांकि, कुछ कामों के लिए आरटीओ भी जाना पड़ सकता है. आपको बता दें कि नया लर्निंग लाइसेंस या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए या ड्राइविंग लाइसेंस में सुधार कराने के लिए आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
दलालों से छुटाकारा
आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा आरसी ट्रांसफर, फिटनेस टेस्ट, रोड टैक्स, फैंसी या वीआईपी नंबर प्लेट, परमिट जैसे कई काम होते हैं. अपना काम कराने के लिए अक्सर लोग दलालों को भी पैसे देते हैं. आरटीओ की सर्विस का फायदा लेने के लिए वे दलालों के चंगुल में फंस जाते हैं. लेकिन इस वेबसाइट से आप घर बैठे आरटीओ के कई काम निपटा सकते हैं, और दलालों के पास जाने की भी जरूरत नहीं है.
इस वेबसाइट से होगा काम आसान
आपको बता दें कि भारत सरकार की रोड ट्रांसपोर्ट और ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने परिवहन सेवा नाम से एक वेबसाइट डेवलप की है. इस वेबसाइट की मदद से आप घर बैठे आरटीओ की अलग-अलग सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां तक कि लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट भी आप घर से दे सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा.
ऐसे उठाएं फायदा
परिवहन सेवा पोर्टल से आप आरटीओ से जुड़ी कई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई ऑप्शन मिलते हैं. यहां ऑनलाइन सर्विस ऑप्शन दिया गया है, जहां से आप अपने काम के हिसाब से ऑप्शन चुनकर इस वेबसाइट की सर्विस का बेनिफिट ले सकते हैं. हालांकि, कुछ कामों के लिए आरटीओ जरूर जाना होगा.