Tinder App: टिंडर पर करनी है चैट तो दिखाना होगा वीडियो, शुरू हुआ वेरिफिकेशन फीचर
टिंडर ने अपने ऐप के जरिए हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए कमर कस ली है. अब इस ऐप से डेटिंग करने वालों को खुद की आइडेंटिटी बतानी होगी. इसके लिए यूजर्स को सेल्फी वीडियो पोस्ट करना होगा.
Tinder ने अपने डेटिंग ऐप के लिए फोटो वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. अब इसके मेंबर्स को खुद की पहचान साबित करने के लिए सेल्फी वीडियो पोस्ट करना होगा. इससे ये पता चलेगा कि प्रोफाइल फोटो में दिखने वाला शख्स और अकाउंट को चलाने वाले व्यक्ति एक ही है.
ऐप पर इस तरीके से वेरिफाइड होने वाले मेंबर अपने टिंडर-मैच से भी वीडियो सेल्फी मांग सकते हैं. नए फीचर से यूजर्स की प्राइवेसी भी बेहतर होगी. सभी फोटो वेरिफाइड मेंबर अपनी मैसेज सेटिंग में जाकर ये चुन सकते हैं कि, उन्हें मैसेज करने वाला मेंबर भी वेरीफाइड होगा या नहीं.
टिंडर का नया फीचर सभी के लिए हुआ शुरू
टिंडर की वीडियो सेल्फी वेरिफिकेशन प्रोसेस ग्लोबली (दुनियाभर में) शुरू हो चुकी है. वहीं सिर्फ फोटो वेरीफाइड मेंबर्स से मैसेज मिलने वाला फीचर अगले कुछ महीनों में शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ChatGPT से गुपचुप पूछें सवाल, किसी को नहीं चलेगा पता
टिंडर चलाने वालों को नए फीचर से क्या फायदा?
टिंडर का ये नया फीचर ऐप मेंबर्स की सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए है. इसके जरिए यूजर आसानी से जान सकते हैं कि वो जिस मेंबर को डेट करने जा रहे हैं वो असल में भी है. कंपनी का मानना है कि 18 से 25 साल के मेंबर अगर फोटो वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें मैच पार्टनर मिलने का चांस 10 प्रतिशत बढ़ जाएगा.
टिंडर पर वेरीफाई होने के लिए सेल्फी वीडियो जरूरी
वहीं अगर आप टिंडर जॉइन करने जा रहे हैं, तो आपको प्रोफाइल बनाते वक्त फोटो वेरिफिकेशन करवाना ही पड़ेगा. इसके अलावा अगर कोई यूजर अपनी प्रोफाइल पर टिंडर का वेरिफिकेशन चेक मार्क पाना चाहता है, तो उसे सेल्फी वीडियो पोस्ट करना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- AC की तरह दिखता है ये Cooler, दीवार पर कर सकते हैं फिट
क्या है टिंडर?
अगर आप टिंडर नाम की बला से अनजान हैं, तो बता दें ये एक डेटिंग ऐप है. यहां पर लोग फेसबुक वगैरह की तरह प्रोफाइल बनाते हैं. इसके बाद वो अपना मैच ढूंढ कर डेटिंग पार्टनर से चैट कर सकते हैं. और बात आगे बढ़े तो लोग असल में भी एक-दूसरे को डेट कर पाते हैं.