Haier ने लॉन्च किए दो नए QLED TV, दमदार साउंड के साथ मिलेगी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी

Haier ने लॉन्च किए दो नए QLED TV, दमदार साउंड के साथ मिलेगी बढ़िया पिक्चर क्वालिटी

Haier 55 inch Smart Tv: ग्राहकों के लिए कंपनी ने 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज के साथ दो नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इन दोनों ही मॉडल्स की कीमतें क्या है, आइए जानते हैं.

पुराना टीवी आपको परेशान करने लगा है या फिर छोटी स्क्रीन पर टीवी देखकर थक चुके हैं इस वजह से अब आप भी बड़ी स्क्रीन वाला नया Smart Tv लेने का प्लान कर रहे हैं? तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Haier ने QLED टीवी की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है, ये नए टीवी मॉडल्स गूगल टीवी के साथ आते हैं.

Haier QLED TV S9QT की कीमत

कंपनी ने ग्राहकों के लिए 55 इंच और 65 इंच वाले दो मॉडल्स लॉन्च किए हैं, 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ आने वाले वेरिएंट की कीमत 69 हजार 999 रुपये है. वहीं, 65 इंच वाले मॉडल का दाम 91 हजार 990 रुपये है.

उपलब्धता की बात करें तो इन लेटेस्ट मॉडल्स को आप कंपनी के ऑफिशियल ई स्टोर और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं. फिलहाल कंपनी ने अभी इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आखिर इन लेटेस्ट टीवी मॉडल्स को ई कॉमर्स साइट Flipkart या फिर अमेजन पर बेचा जाएगा या नहीं.

ये भी पढ़ें- फ्लैगशिप फीचर्स के साथ Vivo X90 Series भारत में लॉन्च, 8 हजार का मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Haier QLED TV S9QT के स्पेसिफिकेशन

लॉन्च हुए ये लेटेस्ट मॉडल्स 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4K QLED पैनल के साथ उतारे गए हैं. बढ़िया स्क्रीन एक्सपीरियंस दिया जा सके इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है.

डिस्प्ले एचडीआर, डॉल्बी विजन आईक्यू सर्टिफिकेशन और वाइड कलर गैमेट ऑफर करती है, केवल यही नहीं आपको लोकल डिमिंग, हाई कॉन्ट्रास्ट रेशियो भी मिलेगा.

कंपनी के मुताबिक, स्लिम और बेजल-लेस डिजाइन के साथ आपको इन मॉडल्स में मैटेलिक फ्रेम मिलेगा. साउंड की बात करें तो ये लेटेस्ट टीवी मॉडल्स 30 वॉट के स्पीकर्स से पैक्ड हैं, टीवी में आपको डॉल्बी एटमॉस साउंड का भी फायदा मिलेगा.

टीवी में 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी 2.0, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.1, क्रोमकास्ट जैसे कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे. अगर आप भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो बता दें कि टीवी में जी5, प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलेंगे.